T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 पूरी तरह से अनिश्चितताओं और उलटफेर से भरा रहा। खिताब की कई दावेदार टीमें जहां सेमीफाइनल से पहले ही बाहर हो गईं तो वहीं कई छोटी टीमों ने पूर्व चैंपियंस को हराकर सभी को हैरान किया। पाकिस्तान के लिए तो यह वर्ल्ड कप और भी उतार-चढ़ाव भरा रहा और उन्हें किस्मत की भी भरपूर साथ मिला। यही वजह है कि भारत और जिम्बाब्वे के हाथों सुपर 12 स्टेज के मुकाबले हारने के बाद लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी पाकिस्तानी टीम ग्रुप मुकाबलों के आखिरी दिन सेमीफाइनल में पहुंच गई।
दरअसल रविवार को ग्रुप 2 के तीन मुकाबले खेले गए। इसमें दिन का पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच एडिलेड में खेला गया। यह मुकाबला जितना अहम दक्षिण अफ्रीका के लिए था उतना ही पाकिस्तान के लिए भी। पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका या भारत में से किसी एक की हार की उम्मीद कर रहा था, जो आंकड़ों के लिहाज से बेहद मुश्किल था। भारत को तुलनात्मक रूप से कमजोर जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका को नीदरलैंड्स से खेलना था। ऐसे में पाकिस्तान को किसी चमत्कार की ही जरूरत थी और यही हुआ भी।
नीदरलैंड्स ने किया उलटफेर
नीदरलैंड्स की टीम ने खिताब की दावेदार मानी जा रही दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से हराकर सारे समीकरण बदल डाले। स्कॉट एडवर्ड्स की कप्तानी वाली टीम ने टी20 में दक्षिण अफ्रीका को पहली बार हराने के साथ ही उसे टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया। नीदरलैंड्स की इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए और उसके लिए आगे की राह आसान हो गई। उसे सिर्फ बांग्लादेश को हराना था और उसने दिन के दूसरे मुकाबले में ऐसा ही किया और सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया।
पाकिस्तान का भगवा कनेक्शन
पाकिस्तान की जीत के बाद पूर्व तेज गेंदबाज और भारतीय दिग्गज वेंकटेश प्रसाद की तरफ से किया गया एक मजेदार ट्वीट देखते-देखते तेजी से वायरल हो गया। उन्होंने लिखा था, ‘..तो भगवा ने पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचाने में मदद की।‘
नीदरलैंड्स की जीत से खुली पाकिस्तान की किस्मत
अब आइए समझते हैं कि आखिर प्रसाद का इशारा किस तरफ था और यहां उन्होंने भगवा शब्द का इस्तेमाल क्यों किया। दरअसल भारतीय दिग्गज वेंकटेश प्रसाद का इशारा नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम की जर्सी से था, जो भगवा रंग की है और इसमें कोई शक नहीं है कि नीदरलैंड्स की टीम ने ही दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान कर दी।