T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का कारवां आगे बढ़ते हुए सेमीफाइनल तक पहुंच गया है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप मुकाबलों के बाद अब खिताब के लिए सिर्फ चार दावेदार ही बचे हैं। भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ही नॉकआउट स्टेज के लिए क्वॉलीफाई कर पाई है। रविवार को जिम्बाब्वे को आखिरी ग्रुप मुकाबले में हराने के साथ ही भारत ने ग्रुप 2 से टॉप करते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर लिया।
भारतीय टीम अब खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है और उसके पास 15 साल बाद एक बार फिर से ट्रॉफी जीतने का मौका है। हालांकि उसके लिए उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम से भिड़ना है। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में चौथी और सेमीफाइनल में पहली बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। ऐसे में दोनों पूर्व चैंपियन टीमों के बीच एक बार फिर से रोमांचक जंग होनी की पूरी उम्मीद है।
दिलचस्प यह है कि दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद एक-दूसरे से टक्कर लेती नजर आएंगी और इस दौरान कुल चार खिलाड़ी ऐसे होंगे जो फिर से आमने-सामने होंगे। भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली तो इंग्लैंड से जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली बार भी खेले थे और इस बार भी अपनी-अपनी टीम का हिस्सा हैं। भारत की कमान इस बार जहां रोहित शर्मा के पास है तो वहीं इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में है।
भारत ने इंग्लैंड को आखिरी बार 2012 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में शर्मनाक हार का स्वाद चखाया था। उस वक्त भारत की कमान धोनी जबकि इंग्लैंड की कप्तानी स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथों में थी। इस मैच में इंग्लैंड के नाम टी20 वर्ल्ड कप का शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हुआ था। भारत के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 14.4 ओवर में महज 80 रन पर ढेर हो गई थी, जो आज भी टी20 वर्ल्ड कप में उसका सबसे न्यूनतम स्कोर है।
बात करें दोनों टीमों के चारों खिलाड़ियों के उस वक्त के प्रदर्शन की तो रोहित ने तब 33 गेंदों में 55 रन की नाबाद पारी खेली थी जबकि विराट ने 32 गेंदों में 40 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड की तरफ से जोस बटलर 12 गेंदों में 11 और एलेक्स हेल्स खाता खोले बगैर ही पवेलियन लौट गए थे।