Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: पाकिस्तान के हाथों हार के बाद केन विलियमसन ने उठाया ये मुद्दा, अपने भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

T20 World Cup: पाकिस्तान के हाथों हार के बाद केन विलियमसन ने उठाया ये मुद्दा, अपने भविष्य को लेकर कही बड़ी बात

T20 World Cup: न्यूजीलैंड को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Nov 10, 2022 13:58 IST, Updated : Nov 10, 2022 14:02 IST
Kane williamson, t20 world cup
Image Source : GETTY केन विलियमसन

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम एक बार फिर से खिताब के करीब पहुंचकर भी उसे हासिल करने से चूक गई। लगातार पांचवें सीमित ओवरों के विश्व कप के नॉकआउट राउंड में पहुंचने के बावजूद उसका पहला खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया। केन विलियमसन की अगुआई में टीम को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान के हाथों सात विकेट की हार का सामना करना पड़ा। 2021 की उपविजेता रही न्यूजीलैंड की टीम सिडनी में खेले गए मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर दिखी और पाकिस्तान को टक्कर देने में नाकाम रही।

आलोचकों के निशाने पर विलियमसन

न्यूजीलैंड के लिए हालांकि टूर्नामेंट की शुरुआत जबरदस्त हुई थी और उसने सिडनी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में एकतरफा जीत हासिल की थी। न्यूजीलैंड की टीम इसके बाद ग्रुप 1 में टॉप करते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम भी बनी। लेकिन अब नॉकआउट में एक और हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन पर सवाल उठने लगे हैं। उनकी फॉर्म और धीमी पारी भी आलोचकों के निशाने पर है। लेकिन इस बीच केन ने अपने भविष्य को लेकर बड़ी बात की है।

वर्कलोड मैनेजमेंट का छेड़ा राग

केन ने सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सात विकेट से मिली हार के बाद अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सभी प्रारूपों में खेलना पसंद है। इतनी क्रिकेट खेली जा रही है लिहाजा इसके लिए सही प्रबंधन भी जरूरी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अलग-अलग फाइनल्स खेले और अच्छा प्रदर्शन भी किया। हम जीत सकते थे लेकिन बेहतर टीमों से हारे। एक टूर्नामेंट हारने के बाद आप दूसरे पर फोकस करते हैं। मेरा तो यही मानना है। हमारा सफर अच्छा रहा है। हमने अच्छी क्रिकेट खेली है और इसे बरकरार रखना है।’’

विलियमसन की एक और धीमी पारी

बात करें पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले की तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डैरिल मिचेल की 53 रन और विलियमसन की 46 रन की पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 152 रन बनाए। लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाज इस स्कोर का बचाव करने में नाकाम रहे और पाकिस्तान के बाबर आजम और रिजवान ने मिलकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।

भारत के साथ आगामी सीरीज

गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम को अब भारत के साथ सीमित ओवरों की सीरीज खेलना है। भारतीय टीम 18 नवंबर से न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी और यहां 30 नवंबर तक तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलेगी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement