T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उलटफेर का दौर जारी है। सुपर 12 स्टेज के ग्रुप 1 के मुकाबले में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में बारिश से बाधित मैच में डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से आयरलैंड को पांच रन से जीत नसीब हुई। जबकि इंग्लैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा। आयरलैंड ने जीत के साथ ही अपना खाता भी खोल लिया है और अब वह दो अंकों के साथ अंक तालिका में आगे बढ़ गई है।
आयरलैंड की जीत से बदला गणित
आयरलैंड की जीत से सिर्फ इंग्लैंड ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया अब अंक तालिका में एक स्थान लुढ़ककर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है। इस मैच के बाद ग्रुप ऑफ डेथ कहे जा रहे ग्रुप 1 की स्थिति बेहद दिलचस्प हो गई। अफगानिस्तान को छोड़कर बाकी सभी पांच टीमों के 2-2 अंक हो गए हैं। हालांकि सभी के बीच नेट रन रेट का अंतर साफ देखने को मिल रहा है।
ऑस्ट्रेलिया का रन रेट खराब
ऑस्ट्रेलियाई टीम के दो मैचों में दो अंक हैं लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों 89 रन से मिली करारी हार की वजह से उसका नेट रन रेट बेहद खराब है। उसके इस वक्त (-1.555) है जबकि उससे ऊपर काबिज हो चुकी आयरलैंड का रन रेट (-1.068) भी कुछ खास नहीं है।
ग्रुप 1 हुआ दिलचस्प
बात करें इस ग्रुप की बाकी टीमों की स्थिति पर तो न्यूजीलैंड की टीम एक मैच खेलकर दो अंक और 4.450 के मजबूत नेट रन रेट के साथ पहले स्थान पर मौजूद है। जबकि श्रीलंका की टीम दो मैचों में दो अंक और 0.450 की रेन रेट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। इंग्लैंड के भी दो मैचों में दो अंक हैं लेकिन उसका 0.144 का रन रेट है और वह तीसरे नंबर पर खिसक गई है।
टॉप दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी
बता दें कि सुपर 12 स्टेज में छह-छह टीमों के दो ग्रुप बने हैं। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें ही अगले राउंड यानी सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप 1 की बात करें तो इसमें अब मामला बेहद दिलचस्प हो गया है। हर टीम के लिए बाकी के मुकाबले अहम हो गए है। खासकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 अक्टूबर को होने वाला मुकाबला करो या मरो का होगा।