Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: कैसे दूर होगी टीम इंडिया की यह कमजोरी? वर्ल्ड कप से पहले रोहित के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती

T20 World Cup: कैसे दूर होगी टीम इंडिया की यह कमजोरी? वर्ल्ड कप से पहले रोहित के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती

T20 World Cup: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी ओवरों में टीम की गेंदबाजी को लेकर चिंता जाहिर की है।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Updated on: October 03, 2022 13:27 IST
Indian Cricket Team, ind vs sa, t20 world cup- India TV Hindi
Image Source : BCCI Indian Cricket Team

Highlights

  • अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19वें ओवर में दिए 26 रन
  • डेथ ओवरों में कमजोरी हुई टीम इंडिया की गेंदबाजी
  • रोहित ने सुधार की कही बात

T20 World Cup: भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज में मिली हार के बाद जबरदस्त वापसी की है और लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया ने एशिया कप में हुई गलतियों को काफी हद तक सुधारा है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी कमियों को दूर किया है। इसका फायदा उसे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में भी देखने को मिला है। हालांकि टीम इंडिया की एक कमी उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गई है। कप्तान रोहित खुद भी लगातार इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं।

आखिरी ओवरों में गेंदबाजी कमजोर

दरअसल भारतीय टीम बल्लेबाजी में जितनी अधिक मजबूत है, गेंदबाजी में वह उतनी ही कमजोर नजर आ रही है। जसप्रीत बुमराह की चोट और भुवनेश्वर कुमार की कमजोर फॉर्म की वजह से भी टीम की गेंदबाजी लय में नहीं दिख रही है। इसमें भी भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा संकट डेथ ओवरों में उसकी गेंदबाजी है। आखिरी के ओवरों में भारतीय गेंदबाज न रनों पर लगाम लगा पा रहे हैं और न ही विकेट निकाल पा रहे हैं। इसका खामियाजा भी टीम को कई बार भुगतना पड़ा है।

IND vs SA: रोहित शर्मा जीत के बाद भी इस बात से चिंतित, कहा- ध्यान देने की जरूरत नहीं तो मुश्किल हो सकती है

19वां ओवर बना सबसे बड़ा सिरदर्द

भारतीय गेंदबाज आखिरी ओवरों में तो जूझ ही रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत टीम को 19वें ओवर में आ रही है। रोहित भी हर मैच में इस ओवर में किसी दूसरे गेंदबाज को आजमा रहे हैं लेकिन कुछ खास फायदा होता नहीं दिख रहा है। आंकड़ों में समझें तो एशिया कप से लेकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले गए दूसरे टी20 मैच तक, भारतीय गेंदबाजों ने हर बार 10 रन से अधिक खर्चे हैं। इसमें दो बार तो 20 रन से अधिक भी लुटाए गए हैं। पिछले दो महीने में इस ओवर में रोहित ने पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, जिसमें भुवनेश्वर, बुमराह, आवेश, अर्शदीप और अक्षर पटेल भी शामिल हैं। लेकिन दो मौकों को छोड़कर हर बार टीम को इस ओवर में मार ही पड़ी है।

एशिया कप से अब तक कैसा रहा है 19वां ओवर

  • बनाम पाकिस्तान: 12 रन और दो विकेट (भुवनेश्वर कुमार)
  • बनाम हांगकांग: 21 रन (आवेश खान)
  • बनाम पाकिस्तान: 19 रन (भुवनेश्वर कुमार)
  • बनाम श्रीलंका: 14 रन (भुवनेश्वर कुमार)
  • बनाम अफगानिस्तान: 5 रन (अक्षर पटेल)
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया: 16 रन (भुवी)
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया: 8 ओवर का था मैच
  • बनाम ऑस्ट्रेलिया: 18 रन (बुमराह)
  • बनाम दक्षिण अफ्रीका: 17 रन (अर्शदीप सिंह)
  • बनाम दक्षिण अफ्रीका: 26 रन (अर्शदीप सिंह)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement