T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज में हुए एक और बड़े उलटफेर के साथ ही फिर से सारे समीकरण बदल चुके हैं। नीदरलैंड्स के हाथों दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही एक तरफ जहां भारतीय टीम सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है तो वहीं बांग्लादेश और पाकिस्तान दोनों के लिए ही नॉकआउट के दरवाजे खुल चुके हैं। इन दोनों टीमों के बीच की विजेता टीम ग्रुप 2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।
भारतीय टीम के सामने अब क्वॉलीफिकेशन की सिरदर्दी नहीं है लेकिन वह अपने आखिरी ग्रुप मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप 2 से टॉप करना चाहेगी और आगे किसी भी तरह की परेशानी से बचने की कोशिश करेगी। बता दें कि अगर किसी कारण से सेमीफाइनल मैच रद्द हो जाता है तो ग्रुप में टॉप रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
अंक तालिका में भारत टॉप पर
बात करें ग्रुप 2 में अंक तालिका की मौजूदा की तो भारत के चार मैचों में सबसे अधिक 6 अंक हैं और उसका नेट रन रेट 0.730 का है। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम 5 मैचों में पांच अंक और 0.874 के नेट रन रेट के साथ अभी भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान के चार मैचों में 4 अंक और 1.117 का नेट रन रेट है और वह तीसरे नंबर पर है। इसके बाद नीदरलैंड्स की टीम के 5 मैचों में 4 अंक हैं और वह इस वक्त चौथे नंबर पर है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम 4 मैचों में चार अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका
सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब सारा खेल हार और जीत का हो गया है। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है और दोनों में से जो भी जीतेगा वह अगले दौर में पहुंच जाएगा। जीतने वाली टीम के 6 अंक हो जाएंगे और उसके भारत के बराबर अंक हो जाएंगे। गौरतलब है कि ग्रुप 2 के आखिरी दो मुकाबले पाकिस्तान-बांग्लादेश और भारत-जिम्बाब्वे के बीच है।
कैसे संभव है भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल:
भारत अगर जिम्बाब्वे को अपने आखिरी मुकाबले में हरा देता है और दूसरी तरफ पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ जीत मिल जाती है, तो ये दोनों टीमें ग्रुप 2 से सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। ग्रुप 2 से भारत पहले जबकि पाकिस्तान दूसरे स्थान पर रहेगा। वहीं ग्रुप 1 से न्यूजीलैंड की टीम पहले और इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर रही। ऐसे में सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच न्यूजीलैंड से होगा। यहां अगर भारत और पाकिस्तान दोनों अपने मुकाबले जीत लेते हैं तो 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक बार फिर से दोनों टीमें खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी।