Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानें सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के सामने वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा, जानें सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा गणित

T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत के साथ अपना खाता खोला।

Written By: Rajeev Rai @Rajeev_Bharat
Published : Oct 26, 2022 11:54 IST, Updated : Oct 26, 2022 12:12 IST
Australia cricket team, t20 world cup
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली एकतरफा हार
  • श्रीलंका को सात विकेट से हराया
  • ऑस्ट्रेलिया का रन रेट कमजोर

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज के मुकाबले धीरे-धीरे रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होते जा रहे हैं। ग्रुप 1 जिसे ग्रुप ऑफ डेथ भी कहा जा रहा है, उसकी स्थिति ज्यादा उलझी हुई नजर आ रही है। टॉप दो की लड़ाई के लिए छह टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। इसी ग्रुप में शामिल गत चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के लिए अब सेमीफाइनल की राह कठिन होती जा रही है।

श्रीलंका के खिलाफ जीत से मिली राहत

न्यूजीलैंड के हाथों पहले मैच में 89 रन के अंतर से मिली एकतरफा हार ने उसके दूसरी बार खिताब जीतने के इरादों को बड़ा झटका दिया था। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ 21 गेंद बाकी रहते हुए सात विकेट से मिली जीत ने उसकी उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया। मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी के दम पर श्रीलंका के खिलाफ मिली जीत ने ऑस्ट्रेलिया को फिर से सेमीफाइनल की रेस मे खड़ा कर दिया है। हालांकि मेजबान टीम के लिए चुनौतियां बरकरार हैं और उनके लिए आगे के सभी मुकाबले बेहद अहम होने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलिया का रन रेट बेहद खराब

ऑस्ट्रेलिया के लिए उनकी नेट रन रेट सबसे बड़ी चिंता है। उन्हें अगर आगे बढ़ना है तो बचे हुए मैचों की न सिर्फ जीतना होगा बल्कि बड़े अंतर से अपने नाम भी करना होगा। इसके अलावा उन्हें भाग्य के सहारे भी रहना होगा, क्योंकि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम उसकी तुलना में ज्यादा अच्छी स्थिति में नजर आ रही हैं। आंकड़ों में समझें तो न्यूजीलैंड के एक मैच में दो अंक के साथ 4.450 का मजबूत नेट रन रेट है और वह इस वक्त अंक तालिका में शीर्ष पर है। जबकि इंग्लैंड के एक मैच में दो अंक के साथ 0.620 का रन रेट है और वह दूसरे स्थान पर है। वहीं श्रीलंका (0.450) और ऑस्ट्रेलिया (-1.555) की टीम दो-दो मैच खेलकर दो अंकों के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज है।

Australia cricket team, t20 world cup

Image Source : ICC
ग्रुप 1 की अंक तालिका

ग्रुप से टॉप दो टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल

गौरतलब है कि हर ग्रुप से टॉप दो टीमें ही सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करेंगी। ऐसे में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ही मुख्य रूप से टॉप की लड़ाई है। और इसके लिए आने वाले मुकाबले सभी के लिए बेहद अहम होने वाले हैं।  

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगला मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मुकाबला 28 अक्टूबर (शनिवार) को इंग्लैंड से खेलना है और यह मैच दोनों के लिए बेहद अहम होने वाला है। यहां जीतने वाली टीम अपनी दावेदारी को और मजबूत कर लेगी जबकि हारने वाली टीम के लिए आगे की राह बेहद मुश्किल हो जाएगी।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement