Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप के लिए इन 11 टीमों का अभी तक क्यों नहीं हुआ ऐलान, जानें ICC का ये नियम

T20 वर्ल्ड कप के लिए इन 11 टीमों का अभी तक क्यों नहीं हुआ ऐलान, जानें ICC का ये नियम

टी20 वर्ल्ड कप के लिए अभी भी 11 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। ऐसे में क्या ये देश आईसीसी के नियम का उल्लंघन कर रहे हैं। आइए इसके बारे में आपको बताते हैं।

Written By: Rishikesh Singh
Updated on: May 03, 2024 9:52 IST
Pakistan Cricket Team- India TV Hindi
Image Source : GETTY पाकिस्तान क्रिकेट टीम

T20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल जून के महीने में किया जाना है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारत समेत कुल 9 देशों में अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान मंगलवार को किया गया था। वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी को अपनी टीम बताने की आखिरी तारीख 1 मई थी। आपको बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप में कुल 20 देश हिस्सा ले रहे हैं। ऐसे में अभी तक 11 देशों का वर्ल्ड कप स्क्वाड सामने नहीं आए हैं। ऐसे में सवाल यह है कि अगर 1 मई तक वर्ल्ड कप टीम का नाम बताना था तो इन 11 देशों ने अभी तक अपनी टीम क्यों नहीं जारी की है। तो आइए आईसीसी के इस नियम के बारे में आपको बताते हैं।

इन देशों ने किया टीम का ऐलान

एक जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया था। उन्होंने 29 अप्रैल को अपनी टीम बताई थी। इसके अगले दिन भारत, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, अफगानिस्तान ने अपने 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया। वहीं 01 मई यानी कि आईसीसी को अपनी टीम जमा करने के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया, नेपाल, ओमान और कनाडा ने अपने स्क्वाड का ऐलान किया।

अभी भी बाकी हैं ये देश

वर्ल्ड कप के लिए अभी तक जिन 11 देशों ने अपने स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। उन देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, श्रीलंका, युगांडा, यूएई और वेस्टइंडीज का नाम शामिल है। हालांकि वेस्टइंडीज के स्क्वाड का ऐलान 3 मई भारतीय समयनुसार शाम 7.30 में कर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी 10 देश बचे हुए हैं। ऐसे में क्या ये देश आईसीसी के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं? यह सबसे बड़ा सवाल है।

आपको बता दें कि इन देशों को 01 मई तक आईसीसी को अपनी टीम बतानी थी। जोकि इन्होंने कर दिया है। वहीं 25 मई तक सभी देश अपनी टीमें बदल भी सकते हैं। इसके बाद कोई भी बदलाव आईसीसी की तकनीकी समिति के मंजूरी के बाद हो सकेगी। अभी कई टीमों के खिलाफ चोटिल हैं। ऐसे में टीमों ने अभी अपने स्क्वाड का ऐलान दुनिया के सामने नई किया है। उनके ऊपर आईसीसी की ओर से ऐसा कोई दबाव भी नहीं है कि वे अपने स्क्वाड का ऐलान पब्लिकली करें। नियम के अनुसान देशों को टीम सिर्फ आईसीसी को देनी होती है। ऐसे में वह जब चाहे अपने स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें

IPL 2024: Purple Cap की रेस में बुमराह से आगे निकला ये गेंदबाज, टीम इंडिया में 3 साल से है वापसी की तलाश

मैच फिक्सिंग में फंसा ये खिलाड़ी, T20 World Cup से पहले ICC ने 5 साल के लिए किया बैन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement