Saturday, January 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 वर्ल्ड कप में टल गई बड़ी अनहोनी, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला Video

T20 वर्ल्ड कप में टल गई बड़ी अनहोनी, बाल-बाल बचा बल्लेबाज, देखें दिल दहला देने वाला Video

T20 World Cup 2024: बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच खेले जा रहे मैच में एक बल्लेबाज गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचा है। दोनों टीमों के बीच ये मैच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 13, 2024 21:10 IST, Updated : Jun 13, 2024 21:18 IST
T20 World Cup 2024
Image Source : GETTY T20 वर्ल्ड कप में टल गई बड़ी अनहोनी

BAN vs NED T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप का 27वां मैच बांग्लादेश और नीदरलैंड्स की टीमों के बीच किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड पर खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। बांग्लादेश की पारी के दौरान एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली है। बांग्लादेश की टीम का एक बल्लेबाज गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बचा है। इस घटना का वीडियो काफी डरा देने वाला है। 

बाल-बाल बचा बांग्लादेश का बल्लेबाज

इस मैच में बांग्लादेश के लिए पारी की शुरुआत तंजिद हसन और नजमुल हुसैन शान्तो ने की। इस पारी का तीसरा ओवर नीदरलैंड्स के तेज गेंदबाज विवियन किंगमा ने फेंका। विवियन किंगमा ने इस ओवर की 5वीं गेंद बाउंसर फेंकी। इस बाउंसर पर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तंजिद हसन गंभीर रूप से चोटिल होने से बाल-बाल बच गए। विवियन किंगमा की बाउंसर गेंद सीधे बल्लेबाज के हेलमेट के अगले हिस्से के ग्रिल में जा कर अटक गई। गेंद इतनी खतरनाक थी कि अगर ये ग्रिल में नहीं रूकती तो मायर के आंखों में गंभीर चोट लग सकती थी।

दोनों टीमों के लिए काफी अहम मैच 

 ये दोनों ही टीमें सुपर-8 मं पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार हैं। ऐसे में दोनों टीमों की नजर इस मैच को जीतने पर है। इस मैच में जो भी टीम जीत हासिल करती है उसके लिए आगे की राह काफी आसान हो जाएगी। बता दें, बांग्लादेश और नीदरलैंड्स ने अब तक 2-2 मुकाबले खेले हैं और उसमें से उन्होंने एक-एक में जीत हासिल की है। ये इन दोनों टीमों का इस एडिशन में तीसरा मैच है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन: माइकल लेविट, मैक्स ओ'डॉउड, विक्रमजीत सिंह, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, विवियन किंग्मा।

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिट्टन दास (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदोय, महमुदुल्लाह, जकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान।

ये भी पढ़ें

11 साल बाद इस मैदान पर लौटा इंटरनेशनल क्रिकेट,T20 वर्ल्ड कप के चलते खत्म हुआ फैंस का इंतजार

T20 वर्ल्ड कप के बीच ICC का बड़ा ऐलान, वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को शानदार खेल के लिए मिला यादगार इनाम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement