Tuesday, July 02, 2024
Advertisement

SL vs SA: बल्लेबाज या गेंदबाज, न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में किसका राज? इस पिच रिपोर्ट से होगा सब साफ

Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों का ये इस टूर्नामेंट में पहला मैच होगा।

Written By: Mohid Khan
Updated on: June 03, 2024 6:00 IST
T20 World Cup 2024- India TV Hindi
Image Source : GETTY न्यूयॉर्क के नए स्टेडियम में किसका राज?

T20 World Cup 2024 SL vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का चौथा मैच श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने-अपने अभियान की शुरुआत सोमवार, 3 जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेंगी। ये इस स्टेडियम में पहला ऑफिशियल मैच मैच होगा। इससे पहले यहां एक वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। बता दें श्रीलंका ने एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। वहीं, साउथ अफ्रीका को पहली ट्रॉफी का इंतजार है। 

नासाऊ काउंटी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

नासाऊ काउंटी स्टेडियम में ड्रॉप इन पिच का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह 200-210 रन की सतह नहीं होगी। यहां पहले बल्लेबाजी करना शायद एक अच्छा निर्णय होगा क्योंकि ज्यादातर न्यूयॉर्क में दिन के खेल होंगे। यहां, स्पंजी उछाल बल्लेबाजों के मन में अनिश्चितता लाएगा और इसलिए स्कोरिंग पर भी असर पड़ेगा। दूसरी पारी में स्कोर करना यहां काफी कठिन हो जाएगा, जैसा वॉर्म-अप मैच में देखने को मिला था। यहां कि आउटफील्ड भी धीमी है, जो बल्लेबाजों के लिए परेशानी पैदा कर सकती है। जिससे मैच रोमांचक बन सकता है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड-

साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स।

श्रीलंका की टीम: 

वानिंदु हसरंगा (कप्तान), चैरिथ असलांका, कुसल मेंडिस, पाथुम निसांका, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, धनंजय डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेललागे, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका। 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं आरोन जोन्स, सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुराने पोस्ट

युवराज सिंह ने दिया टीम इंडिया को जीत का मंत्र, कहा - खुद पर रखना होगा विश्वास और...

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement