Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क, लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल

T20 World Cup के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क, लिस्ट में ये बड़े-बड़े नाम शामिल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। इस बैच में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

Written By: Mohid Khan
Published : May 26, 2024 21:15 IST, Updated : May 26, 2024 21:15 IST
T20 World Cup 2024
Image Source : GETTY T20 WC के लिए टीम इंडिया के 10 प्लेयर पहुंचे न्यूयॉर्क

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का पहला बैच न्यूयॉर्क पहुंच गया है। बता दें बीते महीने 30 अप्रैल को BCCI ने इस मेगा इवेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया था। इस टूर्नामेंट की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका के हाथों में है। बता दें इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं, टीम इंडिया टूर्नामेंट से पहले इस बार 2 की जगह एक वॉर्म अप मैच ही खेलती नजर आएगी। 

टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी पहुंचे न्यूयॉर्क

न्यूयॉर्क पहुंचने वाले पहले बैच में विराट कोहली और उपकप्तान हार्दिक पांड्या का नाम शामिल नहीं है। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और बाकी सहयोगी स्टाफ भी न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क पहुंचने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल भी शामिल हैं। रिजर्व खिलाड़ी शुभमन गिल और खलील अहमद भी उनके साथ मौजूद थे। 

विराट कोहली बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे

कोहली ने बुधवार को अहमदाबाद में आईपीएल एलिमिनेटर मुकाबला खेला था। वह बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे। हार्दिक आईपीएल लीग चरण के पूरा होने के बाद ब्रिटेन चले गये थे। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक की अगुआई में प्लेऑफ में जगह बनाने में असफल रही थी। राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार रात चेन्नई में दूसरा क्वालीफायर खेला था जिससे यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल और आवेश खान (रिजर्व) सोमवार को न्यूयॉर्क के लिए रवाना होंगे। भारत अपना एकमात्र वर्ल्ड कप अभ्यास मैच बांग्लादेश के खिलाफ नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा। 

भारतीय टीम इस नये स्टेडियम में तीन लीग मैच खेलेगी जिसमें नौ जून को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला भी शामिल है। जनवरी में इस स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हुआ था और इस महीने में ही पूरा हुआ है। भारतीय टीम पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी। भारत ने 2013 के बाद से कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है। अमेरिका पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट की सह मेजबानी कर रहा है और उसकी राष्ट्रीय टीम भी वैश्विक प्रतियोगिता में पदार्पण करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर),  संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का किया गया ऐलान

काव्या मारन ने जिस पर किया सबसे ज्यादा भरोसा, उसी ने आखिर में दिया धोखा 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement