Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup के बीच बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी, दो की फ्लाइट भी हुई डिले

T20 World Cup के बीच बड़ी खबर, स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी, दो की फ्लाइट भी हुई डिले

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच एक टीम के खिलाड़ियों को सामान खोने, उड़ान में देरी और तेज हवाओं जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि चोरी हुआ सामान अब वापस मिल गया है।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 03, 2024 18:05 IST, Updated : Jun 03, 2024 18:05 IST
Pat Cummins
Image Source : GETTY T20 World Cup के बीच स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इसी बीच एक टीम के जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस टीम के खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज पहुंचने पर सामान खोने, उड़ान में देरी और तेज हवाओं से परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि चोरी हुआ सामान अब वापस मिल गया है। ये टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून से करेगी। 

स्टार खिलाड़ी का सामान हुआ चोरी

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने के लिए जब वेस्टइंडीज पहुंची तो वह सामान खोने, उड़ान में देरी और तेज हवाओं से परेशान रही। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत पांच जून (भारतीय समयानुसार छह जून सुबह छह बजे) ओमान के खिलाफ करेगा। क्रिकेट.कॉम.एयू की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क आईपीएल में खेलने के बाद कुछ समय के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। इसके बाद वेस्टइंडीज जाते समय कमिंस का सामान खो गया जिसके कारण उन्हें परेशानी उठानी पड़ी। कमिंस का सामान हालांकि बाद में मिल गया था। 

इन खिलाड़ी की फ्लाइट भी हुई डिले

क्रिकेट.कॉम.एयू वेबसाइट के अनुसार, उड़ान में देरी के कारण स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को भी परेशानी हुई। इस कारण इन दोनों को लॉस एंजिल्स में एक रात बितानी पड़ी। यही नहीं बारबाडोस पहुंचने के लिए उन्हें मियामी में भी एक रात गुजारनी पड़ी। मार्कस स्टोइनिस भी अपनी किट देर से पहुंचने के कारण अभ्यास मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया को पूरे खिलाड़ी नहीं होने के कारण अभ्यास मैच में सहयोगी स्टाफ के सदस्यों को उतारना पड़ा था। 

टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड

मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर , एडम जम्पा।

ट्रैवलिंग रिजर्व- मैथ्यू शॉर्ट और जेक फ्रेजर-मैकगर्क।

ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल (लीग स्टेज)

6 जून: बनाम ओमान, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस

9 जून: बनाम इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
12 जून: बनाम नामीबिया, सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
16 जून: बनाम स्कॉटलैंड, डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया

ये भी पढ़ें

T20 वर्ल्ड कप के बीच हो गई बड़ी डील, अमेरिका की क्रिकेट लीग में खेलेगा ये वर्ल्ड चैंपियन टीम का कप्तान

टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, अब नहीं खेलेगा क्रिकेट 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement