Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024: देर रात खेला जाएगा स्कॉटलैंड Vs नामीबिया मैच, जानें किसे मिलेगा पिच से साथ

T20 World Cup 2024: देर रात खेला जाएगा स्कॉटलैंड Vs नामीबिया मैच, जानें किसे मिलेगा पिच से साथ

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मैच बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल स्टेडियम में नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। इस एडिशन में इन दोनों टीमों का ये दूसरा मैच होगा।

Written By: Mohid Khan
Published : Jun 06, 2024 17:23 IST, Updated : Jun 06, 2024 17:23 IST
Nam vs SCO Pitch Report
Image Source : GETTY देर रात खेला जाएगा स्कॉटलैंड Vs नामीबिया मैच

Nam vs SCO Pitch Report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 12वां मैच नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। ये मैच भारतीय समयानुसार रात 12:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें नामीबिया अपना पहला मैच जीतकर यहां आ रही है। उसने ओमान को सुपर ओवर में हराया था। वहीं, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

बारबाडोस की पिच से किसे मिलेगा साथ? 

केंसिंग्टन ओवल की पिच अपनी स्पीड और सीम के लिए जानी जाती है। यहां पर स्पिनर्स और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिलती है। वहीं बल्लेबाज लगातार संघर्ष करते नजर आते हैं। ये वेस्टइंडीज की सबसे तेज पिचों में से एक भी है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को फायदा होता है, इस मैदान पर टी20I में पहली पारी का औसत स्कोर 156 रहा है। ऐसे में इस मैदान पर ज्यादा हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिलते हैं। केंसिंग्टन ओवल में अब तक कुल 45 टी20 मैच खेले गए हैं। इसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 29 तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 13 मुकाबले जीते हैं।

स्कॉटलैंड पर नामीबिया का दबदबा

नामीबिया और स्कॉटलैंड की टीमों के बीच अभी तक 3 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि इन तीनों मैचों में नामीबिया की टीम ने जीत दर्ज की है। वहीं, स्कॉटलैंड एक बार भी नामीबिया को नहीं हरा सकी है। दोनों टीमों के बीच आखिरी मुलाकात 2021 वर्ल्ड कप में हुई थी। जिसमें नामीबिया ने 4 विकेट से बाजी मारी थी। 

दोनों टीमों का स्क्वॉड

नामीबिया: गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), ज़ेन ग्रीन, माइकल वैन लिंगेन, डायलन लीचर, रूबेन ट्रम्पेलमैन, जैक ब्रासेल, बेन शिकोंगो, टैंगेनी लुंगामेनी, निको डेविन, जेजे स्मिट, जान फ्रिलिंक, जेपी कोट्ज, डेविड विसे, बर्नार्ड शोल्ट्ज़, मालन क्रूगर, पीडी ब्लिगनॉट।

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, ब्रैड करी, क्रिस ग्रीव्स, ओली हेयर्स, जैक जार्विस, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, जॉर्ज मुन्से, सफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, चार्ली टियर, मार्क वाट, ब्रैड व्हील।

ये भी पढ़ें

IND vs PAK: भारत-पाकिस्तान मैच से पहले किया गया बड़ा बदलाव, PCB की शिकायत के बाद लिया गया ये फैसला

T20 World Cup में देखने को मिली अजीबोगरीब घटना, बीच मैच दूसरी टीम के ड्रेसिंग रूम में पहुंच गया खिलाड़ी, Video

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement