Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 से पहले टीम के साथ USA जाएगा ये खिलाड़ी, जरूरत पड़ने पर स्क्वॉड में होगा शामिल

T20 World Cup 2024 से पहले टीम के साथ USA जाएगा ये खिलाड़ी, जरूरत पड़ने पर स्क्वॉड में होगा शामिल

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले एक टीम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। इस टीम का एक स्टार खिलाड़ी चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है। ऐसे में 24 साल के एक खिलाड़ी को टीम में जगह मिल सकती है।

Written By: Mohid Khan
Published : May 14, 2024 07:42 am IST, Updated : May 14, 2024 07:42 am IST
Hasan Mahmud- India TV Hindi
Image Source : GETTY T20 World Cup से पहले टीम के साथ USA जाएगा ये खिलाड़ी

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1जून से होने वाली है। 20 टीमों के बीच खेला जाने वाले य टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक 18 टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी है। इसी बीच एक खिलाड़ी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। ये खिलाड़ी अपनी टीम के साथ यूएसए जाने वाला है। हालांकि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप के स्क्वॉड में होगा या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी अपनी टीम में एक चोटिल गेंदबाज की जगह ले सकता है। 

टीम के साथ USA जाएगा ये खिलाड़ी

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए बांग्लादेश ने अपनी टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया है। वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले बांग्लादेश को यूएसए की मेजबानी में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के तेज गेंदबाज हसन महमूद यूएसए के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा होंगे। वह इस सीजन में चोटिल तस्कीन अहमद की जगह लेंगे। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से पहले अगर तस्कीन अहमद ठीक नहीं होते हैं तो हसन महमूद को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। 

हसन महमूद ने लंबे समय से नहीं खेला T20I मैच

तस्कीन अहमद 21 मई से टेक्सास में होने वाली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इस सीरीज के बाकी दो मैच 23 और 25 मई को खेले जाएंगे। बता दें 17 T20I खेलने वाले 24 साल के तेज गेंदबाज हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी बार पिछले साल जुलाई में सिलहट में अफगानिस्तान के खिलाफ T20I मैच खेला था। माना जा रहा है कि बांग्लादेश संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ तीन टी20 मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम लेकर आएगा और तास्किन भी टीम के साथ यात्रा करेंगे। 

जल्द होगा बांग्लादेश की टीम का ऐलान 

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आज (14 मई) बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर सकता है। घोषित की जाने वाली वर्ल्ड कप टीम में 25 मई तक बदलाव किए जा सकते हैं, ऐसे में 25 मई तक तस्कीन अहमद के फिट ना होने पर उनके रिप्लेसमेंट का भी ऐलान किया जा सकता है। उसके बाद अगर बदलाव की जरूरत पड़ी तो ICC टी20 वर्ल्ड कप की तकनीकी समिति की अनुमति की आवश्यकता होगी। बांग्लादेश की टीम के चयन पैनल के एक सदस्य ने क्रिकबज से पुष्टि की हसन महमूद निश्चित रूप से तीन टी20 मैचों के लिए यूएसए की यात्रा करेंगे और अगर वह अंततः वर्ल्ड कप में जगह नहीं बना पाते हैं तो वह तास्किन की जगह लेने के लिए सबसे आगे हैं।

ये भी पढ़ें

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खत्म हुआ KKR के फैंस का लंबा इंतजार, IPL में 10 साल बाद देखने को मिला ये खास पल 

शुभमन गिल के नाम जुड़ा ये शर्मनाक रिकॉर्ड, IPL के इतिहास में गुजरात टाइटंस के साथ पहली बार हुआ ऐसा 

 

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement