Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बिना मैच खेले ही पाकिस्तान हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब सामने आया ये संकट

बिना मैच खेले ही पाकिस्तान हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, अब सामने आया ये संकट

Florida Rain: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के कई बड़े मुकाबले अब फ्लोरिडा में खेले जाने हैं, जहां बारिश की आशंका जताई जा रही है। इससे टीमें की टेंशन और भी बढ़ गई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jun 13, 2024 15:51 IST, Updated : Jun 13, 2024 15:51 IST
florida weather
Image Source : GETTY बिना मैच खेले ही पाकिस्तान हो जाएगी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

Florida Rain weather updates: पहले से ही परेशानी में चल रही पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए संकट और भी बढ़ता जा रहा है। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी टीम के लिए इस साल का टी20 विश्व कप खत्म हो गया है, लेकिन इसके बाद भी कुछ संभावनाएं जीवित हैं, जो अब धूमिल होती हुई नजर आ रही हैं। हो सकता है कि पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेल ही ना पाए और तीन मैच खेलकर वापस अपने देश लौट जाए। अभी तक के तो हालात यही बता रहे हैं, बाद में कुछ बदलाव हो जाए तो बात अलग है। 

न्यूयॉर्क का दौर हुआ खत्म, फ्लोरिडा में खेले जाएंगे मुकाबले 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूयॉर्क का दौर खत्म हो चुका है। जहां बल्लेबाजों खूब परीक्षा हुई। यहां का आखिरी मैच हो गया है, इसके साथ ही इस स्टेडियम को ध्वस्त करने का काम भी शुरू हो गया है। अब अमेरिका में गिने चुने मैच ही बाकी हैं, जो जल्द होकर खत्म हो जाएंगे। अमेरिका में जहां और भी मैच होने हैं, उसी में एक जगह है फ्लोरिडा। टीम इंडिया का अगला मैच कनाडा से यहीं पर होना है। भारतीय टीम पहले ही सुपर 8 में पहुंच चुकी है और कनाडा की कोई संभावना नहीं है। ऐसे में इस मैच का कोई बहुत ज्यादा मायने नहीं है। लेकिन आयरलैंड बनाम यूएसए और पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच यहीं पर खेला जाना है। ये चिंता की बात है। 

फ्लोरिडा में भयंकर आंधी तूफान और बारिश की आशंका 

दरअसल खबरें आ रही हैं कि फ्लोरिडा में भयंकर आंधी तूफान और बारिश की आशंका जताई जा रही है। पहले ही वहां पर काफी बारिश हो चुकी है, जिसके वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं। अगर आगे भी यही क्रम जारी रहा तो आने वाले वक्त में हालात और भी गंभीर हो सकते हैं। अगर बारिश के कारण भारत बनाम कनाडा के अलावा किसी दूसरे मैच पर असर पड़ा तो सबसे ज्यादा ​दिक्कत पाकिस्तान के लिए होगी। आयरलैंड और यूएसए मैच में अगर बारिश हुई और मैच रद घोषित कर दिया गया तो दोनों टीमों को एक एक अंक दे दिया जाएगा। यानी यूएसए के 5 अंक हो जाएंगे। इसके साथ ही टीम सुपर 8 में चली जाएगी। क्योंकि पाकिस्तान अपना अगला मैच जीतकर भी अधिक से अधिक 4 अंक ही हासिल कर सकती है। वहीं अगर पाकिस्तान बनाम आयरलैंड मैच में बारिश हुई तो पाकिस्तान को एक ही अंक मिलेगा और उसके पास अधिक से अधिक 3 ही अंक हो पाएंगे। ऐसे हालात में पाकिस्तान टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो जाएगी। यानी बारिश हर तरह से पाकिस्तान का ही नुकसान करेगी। बाकी टीमों पर इसका असर होगा, लेकिन इससे उन्हें ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 

आने वाले वक्त में भी बारिश की जताई जा रही है आशंका 

इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए गए हैं, जो फ्लोरिडा के बताए जा रहे हैं। अभी यह कहना तो मुश्किल है कि ये वीडियो ताजा हैं और फ्लो​रिडा के ही हैं, लेकिन अगर ये सही हैं तो हालात वास्तव में विकराल हैं। वीडियो देखकर तो कतई नहीं लगता कि यहां आने वाले कुछ दिन तक मैच हो पाएंगे। साथ ही अगर और बारिश हो गई तब तो इसके बारे में सोचना भी गलत होगा। वीडियो सही हों या फिर गलत, लेकिन इतना तो तय है कि मैच के दि​नों में फ्लोरिडा में बारिश की आशंका जताई गई है, यही अपने आप में खतरे का संकेत दे रहा है।

यह भी पढ़ें 

सुपर 8 में एंट्री के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे युवराज सिंह, मोहम्मद सिराज को मिला खास तोहफा

टीम इंडिया की जीत से पाकिस्तान को भी फायदा, यूएसए को पहली ही हार से भारी नुकसान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement