Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2024 के लिए क्वालिफाई करेंगी एशिया की 2 टीम, इन 8 देशों के बीच टक्कर

T20 World Cup 2024 के लिए क्वालिफाई करेंगी एशिया की 2 टीम, इन 8 देशों के बीच टक्कर

T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए एशियाई क्वॉलिफायर मैच 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक नेपाल में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में एशिया की 8 टीमें हिस्सा लेंगी।

Written By: Mohid Khan
Published : Oct 30, 2023 12:11 IST, Updated : Oct 30, 2023 12:11 IST
t20 world cup 2024
Image Source : GETTY एशियाई क्वॉलिफायर मैच

T20 World Cup 2024 Asia Qualifier Final: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाना है। ये टूर्नामेंट काफी खास रहने वाला है। इस बार  टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। मेन टूर्नामेंट से पहले क्वॉलिफायर मैच खेले जाने वाले हैं। एशियाई क्वॉलिफायर में 8 टीमों के बीच टक्कर देखने को मिलेगी। इस क्वॉलिफायर का आयोजन 30 अक्टूबर से 5 नवंबर तक नेपाल में होगा। इन 8 टीमों में से 2 टीमें आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए क्वालिफाई करेंगी। 

इन 8 टीमों के बीच खेले जाएंगे एशियाई क्वॉलिफायर मैच 

इस क्वॉलिफायर राउंड में एशिया की 8 टीमें खेलेंगी जिसमें नेपाल, बहरीन, हॉन्ग कॉन्ग, कुवैत, मलेशिया, ओमान, सिंगापुर और यूएई शामिल हैं। ये टीमें आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में दो स्थानों को पाने के लिए भिड़ेंगी। बता दें हर ग्रुप की टॉप- दो टीमें 3 नवंबर को सेमीफाइनल मैच खेलेंगी, जिसमें जीतने वाली टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी जगह पक्की करेंगी। टॉप-दो क्वॉलिफायर टीमें 5 नवंबर को एशिया क्वॉलिफायर के फाइनल में भिड़ेंगी। 

टी20 वर्ल्ड कप क्वॉलिफायर के ग्रुप

ग्रुप ए                      ग्रुप बी

मलेशिया                बहरीन
नेपाल                    संयुक्त अरब अमीरात
ओमान                  हॉन्ग कॉन्ग
सिंगापुर                 कुवैत

एशियाई क्वॉलिफायर की सभी आठ टीमों के स्क्वॉड

कुवैत

मोहम्मद असलम (कप्तान), अली जहीर, उस्मानगनी इब्राहिम, बिलाल, यासीन इशाक, रविजा संदारुवान, मीत भावसार, दीजू शीली, परविंदर कुमार, मिर्जा अहमद, सैयद मोनिब, निमिश लाथीफ, क्लिंटो वेलुक्करन एंटो, मोहम्मद शफीक मनाक्कदावथ, इलियास अहमद।

मलेशिया

अहमद फैज मोहम्मद नूर (कप्तान), वीरनदीप सिंह, सैयद अजीज सैयद मुबारक, विजय उन्नी सुरेश उन्नी, मुहम्मद अमीर अजीम एबीडी शुकोर, रिजवान हैदर, खिजर हयात दुर्रानी, ऐनूल हाफिज एमडी यतीम, पवनदीप सिंह जगजीत सिंह, अहमद जुबैदी जुलकिफले, सयाजरुल एजात इदरस, हइकल मोहम्मद खैर, शार्विन मुनियांदी, मुहम्मद ऐमान ज़क्वान मुहम्मद रिदज़ुआन, मुहम्मद फितरी मोहम्मद शाम।

नेपाल

रोहित कुमार पौडेल, महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित नारायण राजबंशी, कुसल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, सोमपाल कामी, प्रतीस जीसी, संदीप जोरा, बिनोद भंडारी, बिबेक कुमार यादव, अविनाश बोहरा।

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)

मुहम्मद वसीम, अर्यांश शर्मा, अलीशान शराफू, जुनैद सिद्दीकी, बासिल हमीद, आसिफ खान, अयान खान, अली नसीर, खार्थिक मयप्पन, संचित शर्मा, जहूर खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, नीलांश केसवानी, खालिद शाह, वृत्य अरविंद।

ओमान

जीशान मकसूद, आकिब इलियास सुल्हेरी, खश्यपकुमार प्रजापति, शोएब खान, अयान मोहम्मद खान, मुहम्मद नदीम, मुहम्मद नसीम, बिलाल खान, अहमद फैयाज बट, कलीमुल्लाह, शकील अहमद, मेहरान खान, प्रथिक अठावले, संदीप गौड़ श्रीमंतुला, सिद्धार्थ प्रसाद बुक्कापट्टनम।

सिंगापुर

अरित्रा दत्ता (कप्तान), रोहन रेंगराजन, सुरेंद्रन चंद्रमोहन, अनीश परम, मनप्रीत सिंह (विकेटकीपर), जनक प्रकाश, अक्षय रूपक पुरी, थिलिप ओममदुरई थिलप्पन, रमेश कालीमुथु, अनंत कृष्णा, उत्सव रक्षित, आर्यन रसेल मेनन, अमर्त्य कौल, आर्यवीर चौधरी, हर्ष भारद्वाज।

बहरीन

उमर इम्तियाज (कप्तान), अब्दुल माजिद अब्बासी, इमरान अली बट, सोहेल अहमद, हैदर अली, इमरान जावेद अनवर, जुनैद अजीज, रिजवान बट, अली दाऊद, अहमर बिन नसेर, सरफराज अली, यासर नजीर, सथैया वीरपतिरन, सचिन कुमार, साई सार्थक।

हॉन्ग कॉन्ग

निजाकत मोहम्मद खान (कप्तान), मोहम्मद ऐजाज खान, बाबर हयात, एहसान खान, अदित गोरावारा, अंशुमान रथ, आयुष शुक्ला, राग कपूर, यासिम मुर्तजा, जीशान अली, मोहम्मद गजनफर, हारून मोहम्मद अरशद, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएत्जी, स्कॉट स्टीफन मैककेनी।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement