T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड 1 के दूसरे दिन पहले मैच में जहां दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने चारों खाने चित किया। वहीं दूसरे मैच में मजबूत मानी जाने वाली आयरलैंड की टीम जिम्बाब्वे से हार गई। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को 31 रनों से इस मैच में हराया। जिम्बाब्वे ने आयरलैंड को मुकाबले में एक अच्छी प्लानिंग के साथ मात दी और इस बात का खुलासा खुद उनके कप्तान ने किया है।
जिम्बाब्वे के कप्तान का बड़ा खुलासा
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने खुलासा किया कि बेलेरिव ओवल में टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के पहले दौर के मैच की पहली पारी में आयरलैंड की गेंदबाजी को देखने के बाद फुल लेंथ की गेंदबाजी करना का प्लान बनाया था। उन्होंने 174/7 रन का सफल बचाव किया। सोमवार को पिच से अतिरिक्त उछाल के अलावा तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी, जिम्बाब्वे की नई गेंद की जोड़ी ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा ने पावरप्ले में चार विकेट लिए, जिससे आयरलैंड का स्कोर चौथे ओवर में 22/4 पर हो गया था। हालांकि आयरलैंड 20 ओवरों में 143/9 पर सीमित रह गया और जिम्बाब्वे ने 31 रन से जीत हासिल की।
बनाया था ये खास प्लान
मैच के बाद एर्विन ने कहा, "हमने आयरलैंड की पारी को देखने के बाद फुल लेंथ गेंदबाजी का प्लान बनाया था। हमने सोचा था कि आयरलैंड ने कई बार बहुत कम गेंदबाजी की। रिचर्ड और ब्लेस ने शानदार गेंदबाजी की।" एर्विन ने ऑलराउंडर सिकंदर रजा की कुछ विशेष तारीफ की, क्योंकि उन्होंने 82 रन बनाकर जिम्बाब्वे को 20 ओवरों में 174/7 हासिल करने में मदद की।
लंबे समय से कमाल कर रहे रजा
उन्होंने आगे कहा, "वह पिछले कुछ महीनों में हमारे लिए एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। यह देखना रोमांचक है कि अलग-अलग परिस्थितियों में वह फिर से उस फॉर्म को जारी रख रहे हैं। उछाल वाली पिचों पर भी उनका फॉर्म नहीं बदला, इसलिए उन्हें जीत का श्रेय जाता है।" एर्विन 2016 के सीजन में शामिल होने के बाद जिम्बाब्वे की टी20 विश्व कप में जीत से वापसी करने से खुश थे, लेकिन पारी के अंत में खराब फिल्डिंग के अलावा आयरलैंड को ऑलआउट नहीं करने से थोड़ा दुखी थे।