Highlights
- 22 अक्टूबर से शुरू होंगे विश्व कप में सुपर 12 के मुकाबले
- पहले दिन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होगा मैच
- टीम इंडिया 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से खेलेगी पहला मैच
T20 World Cup 2022 live streaming on TV and Mobile : टी20 विश्व कप 2022 के सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे हैं। इस बीच 16 अक्टूबर से वार्मअप मैच और क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं। लेकिन जब 22 अक्टूबर को मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें आमने सामने होंगी, तभी इसका आधिकारिक तौर पर आगाज होगा। भारत समेत दुनियाभर की आठ टीमें ने अभी तक टी20 विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है, लेकिन अभी चार टीमें का आना बाकी है। इसके लिए क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। खास बात ये भी है कि टी20 विश्व कप 2022 के लिए वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी क्वालीफायर खेलने पड़ रहे हैं। अगर ये दोनों टीमें अपने अपने ग्रुप में टॉप 2 में रहने में कामयाब होती हैं तो फिर उनकी भी एंट्री हो जाएगी, लेकिन इसके लिए हमें अब कुछ और दिन का इंतजार करना होगा।
ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है टी20 विश्व कप 2022
इस बीच अब आपको ये भी पता होना चाहिए कि टी20 विश्व कप 2022 के मैच आप अपने घर पर बैठकर टीवी और मोबाइल पर कैसे देख सकते हैं। इस साल का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, इसलिए वहां स्टेडियम में बैठकर मैच देखना हर किसी के लिए संभावना है। वैसे भी स्टेडियम की अपनी एक क्षमता होती है, उससे ज्यादा दर्शक लाइव मैच स्टेडियम से नहीं देख सकते हैं, लेकिन टीवी और मोबाइल पर आप कहीं भी मैच देख सकते हैं। इस बार टी20 विश्व कप को दिखाने के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। यानी भारत में अगर आप लाइव मैच टीवी पर देखना चाहते हैं तो स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। साथ ही अगर आप मोबाइल पर मैच देखना चाहते हैं तो इसके लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार है। लेकिन इसके लिए आपको इस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना होगा और साथ ही सब्सक्रिप्शन भी लेना होगा।
ऐसी रहेगी टी20 विश्व कप 2022 के मैचों की टाइमिंग
टी20 विश्व कप 2022 मैचों के मैचों की टाइमिंग की बात की जाए तो मैच का टाइम अगल अलग है। कभी साढ़े 12 बजे से मैच शुरू होंगे तो कभी साढ़े चार बजे से मैच शुरू होंगे, वहीं कई बार डेढ़ बजे से भी मैच शुरू किए जाएंगे। हालांकि अगर आप केवल भारतीय टीम के मैच देखने वाले हैं तो उसके लिए समय में हल्का सा बदलाव किया जा रहा है। टीम इंडिया सुपर 12 में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। ये मैच मेलबर्न में डेढ़ बजे से शुरू होगा, वहीं दूसरा मैच भारतीय टीम का 27 अक्टूबर को है, जब भारतीय टीम का मुकाबला क्वालीफाई करके आने वाली टीम के साथ होगा। ये मैच साढ़े 12 बजे से ही शुरू हो जाएगा। हालांकि अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया का कोई भी मैच सुबह नहीं है, शाम को ही मैच खेले जाएंगे।