Highlights
- वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच अहम मुकाबला
- वेस्टइंडीज को पिछले मैच में स्कॉटलैंड से मिली थी हार
- जिम्बाब्वे ने पिछले मैच में आयरलैंड को दी थी शिकस्त
T20 World Cup 2022 WI vs ZIM Live Streaming: वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे का सामना करना है। कैरेबियाई टीम के लिए ये मुकाबला करो या मरो का नहीं होगा तो उससे कम भी नहीं होगा। वेस्टइंडीज को पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। इस मैच में स्कॉटलैंड ने निकोलस पूरन की टीम को 42 रन से हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ होने वाले अगले मैच में विंडीज जीत से दूर रही तो वर्ल्ड कप के सुपर 12 में पहुंचने की राह बेहद कठिन हो सकती है। दूसरी ओर खड़ी जिम्बाब्वे की टीम पहले मैच में जीत दर्ज करने के बाद बुलंद हौंसले के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार है। अफ्रीकी टीम ने पिछले मुकाबले में आयरलैंड को 31 रन से हराया था। क्रेग एर्विन की टीम को पता है कि फर्स्ट राउंड में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के बाद सुपर 12 में पहुंचने की उसकी संभावना काफी बढ़ जाएगी। ऐसे में दोनों ही टीमें अगले मैच में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगाएगी जो इसे एक हाईवोल्टेज मुकाबला बना सकती है।
आइए जानते हैं मैच के प्रसारण से जुड़ी सारी अहम जानकारियां:-
कब खेला जाएगा वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबला बुधवार (19 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला होबार्ट में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे और मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।
कहां देख सकते हैं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके साथ मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर और ताजा अपडेट https://www.indiatv.in/sports पर भी पढ़ी जा सकती है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
वेस्टइंडीज टीम: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉट्रेल, शमराह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैकॉय, रेमन रीफर और ओडियन स्मिथ।
जिम्बाब्वे की टीम: क्रेग इर्विन (कप्तान), रेयान बर्ल, रेजिस चकाब्वा, तेंदई चतारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंग्टन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजराबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियमस।