Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 शुरू होने में अब बस बचे हैं केवल पांच ही दिन
- 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं क्वालीफायर मैच, 22 से मुख्य मुकाबले
- 23 अक्टूबर को खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला
T20 World Cup 2022 Time in India : टी20 विश्व कप 2022 शुरू होने में अब चंद ही दिन शेष हैं। 16 अक्टूबर को पहला मैच खेला जाएगा। हालांकि अभी क्वालीफायर राउंड शुरू हो रहे हैं, मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे। विश्व कप 2022 के लिए इस बार अभी तक वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं। उन्हें क्वालीफायर खेलना होगा और उसमें अगर ये टीमें जीतती हैं तो ही सुपर 12 में इन्हें एंट्री मिलेगी। इस बीच टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में ही है और लगातार तैयारी जारी है। एक प्रैक्टिस मैच भी खेल लिया गया है और अभी तीन मैच और खेले जाने बाकी हैं।
श्रीलंका और नामीबिया के बीच होगा पहला मुकाबला
विश्व कप 2022 में 16 अक्टूबर को पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। ये मैच ऑस्ट्रेलिया के समय अनुसार तीन बजे से खेला जाएगा। वहीं भारतीय समय के अनुसार ये मैच सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होगा। यानी भारतीय दर्शक इस मैच को सुबह देख सकते हैं। इस दिन दो मैच खेले जाएंगे, इसके बाद दूसरा मैच यूएई और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच भारतीय समय के अनुसार डेढ़ बजे से शुरू होगा और ऑस्ट्रेलिया के समय के अनुसार ये मैच शाम को सात बजे से खेला जाएगा। इसके बाद लगाातार क्वालीफायर मैच खेले जाते रहेंगे। अभी तक दस टीमें ऐसी हैं जो विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर गई है और अभी चार टीमों को आना बाकी है।
इन टीमों ने टी20 विश्व कप 2022 किया क्वालीफाई
टी20 विश्व कप 2022 के लिए जो टीमें अब तक क्वालीफाई करा चुकी हैं, उसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं। अब चार स्पॉट के लिए जो टीमें आपस में भिड़ेंगी, उसमें वेस्टइंडीज, श्रीलंका, नामीबिया, नीदरलैंड्स, यूएई, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीमें शामिल हैं। अपने अपने ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 12 में एंट्री करेंगी और उसके बाद मुख्य मुकाबले शुरू हो जाएंगे। इस साल मुख्य मुकाबलों में पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच शुरू होगा, ये मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इसके बाद इसी दिन इंग्लैंड की टीम भी मैदान पर उतरेगी और उसका मुकाबला अफगानिस्तान से होगा। अगले दिन यानी 23 अक्टूबर को क्रिकेट का महामुकाबला यानी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच मेलबर्न में खेला जाएगा।
इंडिया टीवी पर खेल की ये खबरें भी पढ़ें
T20 World Cup 2022 : उमरान मलिक और कुलदीप सेन नहीं जा पाए ऑस्ट्रेलिया, जानिए चौंकाने वाला कारण
IND vs SA : दिल्ली में ऐसा है टीम इंडिया का वन डे में रिकॉर्ड
AUS vs ENG: हेल्स या सॉल्ट, कौन करेगा वर्ल्ड कप में ओपनिंग? बटलर ने किया साफ