Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में शुरू हो चुके हैं क्वालीफायर और वार्मअप मैच
- इस बार विश्व कप में 23 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे सुपर 12 के मुकाबले
- आईसीसी की ओर से जारी की गई कोरोना को लेकर नई गाइडलाइंस
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 शुरू हो चुका है। विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुकी आठ टीमें अपने अपने प्रैक्टिस मैच खेल रही हैं, वहीं जो टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं, वे क्वालीफायर खेल रही हैं। श्रीलंका और वेस्टइंडीज की दो ऐसी टीमें हैं, जो विश्व चैंपियन हैं, लेकिन इसके बाद भी इन टीमों को क्वालीफायर राउंड खेलने पड़ रहे हैं। मजे की बात ये है कि दोनों टीमें अपना अपना पहला मैच हार चुकी हैं। इस बीच आईसीसी की ओर से कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। खास तौर पर कोरोना यानी कोविड 19 को लेकर आईसीसी ने तस्वीर साफ कर दी है। आपको बता दें कि ये विश्व कप 2020 में ही खेला जाना था, लेकिन उस वक्त कोरोना का काफी कहर था, इसलिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसे कराने से इन्कार कर दिया था, अब ये विश्व कप साल 2020 वाला ही विश्व कप खेला जा रहा है।
टी20 विश्व कप के दौरान नहीं होगा कोई भी स्पेशल टेस्ट
इस बीच आईसीसी ने साफ कर दिया है कि कोरोना को लेकर कोई खास गाइडलाइंस नहीं है। आईसीसी की ओर से एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि टूर्नामेंट के दौरान किसी भी प्रकार के अनिवार्य कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है। न ही इसको लेकर कोई खास नीति बनाई गई है। यानी आईसीसी ने इस विश्व कप में कोविड टेस्ट को हटा दिया है। खास बात ये है कि टूर्नामेंट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव आ भी जाता है तो उसे अलग कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी देशों को अपनी टीमें बदलाव की अनुमति दे दी जाएगी। जब खिलाड़ी की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ जाएगी, उसके बाद खिलाड़ी वापस अपनी टीम में शामिल होकर मैच खेल सकता है।
पहली बार कोरोना को लेकर दी गई इतनी ढील
कोविड के आने के बाद करीब तीन साल बाद किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में आईसीसी की ओर से इतनी छूट दी गई है। इससे पहले आईसीसी की बात तो अलग है, जो लीग या फिर छोटे टूर्नामेंट भी होते थे, उसमें भी कोरोना को लेकर कड़ी गाइड लाइंस बनाई जाती थी और उनका पालन न करने पर खिलाड़ियों पर कार्रवाई तक की गई है। विश्व कप 2022 के मुख्य मुकाबले यानी सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं और फाइनल मैच 13 नवंबर को खेला जाएगा। इसी दिन पता चलेगा कि टी20 क्रिकेट में दुनिया का विश्व विजेता कौन है। इस बार सभी की नजर इस पर भी रहेगी कि क्या दुनिया को नया चैंपियन मिलेगा या फिर कोई नई टीम चैंपियन बनेगी। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया विश्व चैंपियन है और वहीं पर विश्व कप का आयोजन भी हो रहा है।