T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बन रहे हैं। पाकिस्तान के सेमीफाइनल में ही जाने के बाद से टीम के फैंस और पूर्व खिलाड़ी सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को ट्रोल कर रहे थे। उन्हें लग रहा था की भारत पाकिस्तान की टीम को सेमीफाइनल में देखना नहीं चाह रहा है। जिस वजह से उन्होंने जानबूझ कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच हारा था। सेमीफाइनल में पहुंचते ही पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम इंडिया को ट्रोल किया था। फाइनल में पाकिस्तान के हारते ही मोहम्मद शमी ने अब शोएब अख्तर को ट्रोल किया। हालांकि उस ट्वीट के बाद मामला और ज्यादा बढ़ गया है।
शमी ने अख्तर को किया था ट्रोल
टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी पाकिस्तान की हार के बाद एक ऐसी बात लिखकर ट्वीट कर दी, जो पाकिस्तान की आवाम को पसंद नहीं आई। दरअसल हुआ यूं कि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार के बाद ट्विटर पर दिल टूटने का एक इमोजी पोस्ट किया। इस ट्वीट के जरिए वो अपनी निराशा दिखा रहे थे। जिसके बाद शमी ने उनके ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा, 'सॉरी भाई। इसे कर्म कहते हैं।' ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ भारत की हार के बाद अख्तर ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की आलोचना की थी।
क्या बोले वसीम अकरम
शमी की इस ट्वीट पर अब वसीम अकरम ने भी रिएक्ट किया है। उन्होंने पाकिस्तान के एक चैनल ए स्पोर्ट्स पर द पवेलियन शो के दौरान कहा कि, 'हमें इन मामलों में न्यूट्रल रहना चाहिए। भारतीय अपने देश के लिए देशभक्त हैं, मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं और हम अपने देश को लेकर देशभक्त हैं। लेकिन जलती पर तेल डालना, ट्वीट पर ट्वीट करना... ऐसा मत करो यार।' इस शो पर मिसबाह उल हक भी थे। उन्होंने इसे लेकर कहा कि, कुछ लाइक के लिए ऐसा करना सही नहीं है।