Highlights
- सोमवार को वॉर्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा भारत
- सुपर 12 से पहले भारत को खेलने हैं दो वॉर्मअप मुकाबले
- वॉर्मअप मैच से पहले नेट्स पर पसीना बहाते दिखें विराट
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। भारतीय टीम विश्व कप के लिए 6 अक्टूबर को ही ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। भारत इस विश्व कप के लिए प्रबल दावेदार टीमों में से एक है। भारत ने आखरी बार साल 2007 में टी20 विश्व कप जीता था। वहीं भारत ने पिछले 9 साल से एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। फैंस को उम्मीद है की भारत इस विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं वर्ल्ड कप में अपना बेस्ट देने के लिए भारतीय खिलाड़ी नेट्स पर जमकर पसीना बहा रही है। बीसीसीआई ने भी भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी का एक नेट्स प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया था। अब आईसीसी से भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है।
आईसीसी ने पोस्ट किया वीडियो
विराट इस वीडियो में वॉर्मअप मैच से पहले नेट्स पर जमकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। विराट कोहली इस वीडियो में कुछ लंबे शॉर्ट लगाते नजर आ रहे हैं। आईसीसी के यह वीडियो डालते ही विराट सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। फैंस इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं। भारत को विश्व कप सुपर 12 से पहले दो वॉर्मअप मुकाबले खेलने हैं। जिसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दूसरा इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाएगा। भारत ने इससे पहले वेस्टर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले थे। इन दोनों ही मैच में विराट नहीं खेले। लेकिन उम्मीद है कि वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे।
अच्छे फॉर्म में हैं विराट
पिछले 3 साल से खराब फॉर्म से जूझने के बाद विराट ने इसी साल खेले गए एशिया कप में शानदार वापसी की और एक शतक भी जड़ा। एशिया कप के बाद से विराट मानों रुक ही नहीं रहे हैं। विराट को अब रन बनाने की भूख और भी बढ़ गई है। वह अपने गेम को पहले से ज्यादा एन्जॉय कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद है कि विराट इसी फॉर्म को वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखेंगे और टीम के लिए कुछ बेहतरीन पारी खेलेंगे।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की अब खैर नहीं, टीम इंडिया में इस गेंदबाज की हुई वापसी, देखें VIDEO