Highlights
- फैंस पर फूटा विराट कोहली का गुस्सा
- प्रैक्टिस के वक्त मचा रहे थे शोर
- वीडियो हो रहा वायरल
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप में दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस को 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार है। ये दोनों ही टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे का सामना करती हैं, ऐसे में इस मुकाबले का रोमांच काफी ज्यादा रहता है। वहीं एक बार फिर से इस मुकाबले में सभी की निगाहें स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर रहेंगी। विराट इस मैच से पहले नेट्स में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इसी बीच नेट प्रैक्टिस करते हुए विराट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो में ये खिलाड़ी पीछे से चीख रहे कुछ फैंस पर नाराजगी जाहिर करता हुआ नजर आ रहा है।
विराट के पीछे लोग मचा रहे थे शोर
विराट का जो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब फैल रहा है उसमें देखा जा सकता है कि जिस वक्त ये बल्लेबाज नेट्स में बल्लेबाजी कर रहा था, तभी कुछ फैंस उन्हें जमकर चीयर कर रहे थे। इसी बीच इन फैंस को काफी तेज शोर मचाते हुए भी देखा जा सकता है। तभी विराट इन फैंस के लगातार चीखने से खुश नहीं थे और उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'यार प्रैक्टिस के टाइम मत बोलो, डिस्ट्रैक्शन होता है। वहीं विराट के कहने पर फैंस आपस में एक-दूसरे को शांत कराते हुए नजर आए हैं। वहीं एक फैन ने विराट को जवाब देते हुए कहा कि जब आप मैदान पर आओगे तो हम खूब शोर मचाएंगे। वहीं एक फैन ये भी कहता हुआ नजर आ रहा है कि भाई हम तो अपने किंग के लिए बोलेंगे, हमारी टीम में सिर्फ एक ही किंग है।
लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है टीम इंडिया
भारतीय टीम इस महीने की शुरुआत में ही टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई थी। पिछली बार सुपर-12 में बाहर होने वाली भारतीय टीम इस बार अपना दूसरा खिताब जीतने के लिए बेताब है। भारतीय टीम ने अपनी खिताबी तैयारी के लिए सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया पहुंचकर वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेले। इसके बाद भारतीय टीम ने अपने पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को जो दूसरा वॉर्म-अप खेलना था वो बारिश के चलते खेला ना जा सका।
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका से रहेगी टक्कर
ग्रुप 2 में भारतीय टीम को सबसे ज्यादा सावधान पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका से रहना होगा। इसके अलावा भारतीय टीम का सामना इस ग्रुप में नीदरलैंड, जिम्बाब्वे और बांग्लादेश से भी होना है। टीम इंडिया अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है। पिछले बार 10 विकेट से हार झेलने वाली भारतीय टीम इस साल हर हाल में पाकिस्तान को मात देकर एक अच्छी शुरुआत करना चाहेगी।