Highlights
- टी20 विश्व कप में टीम इंडिया 23 अक्टूबर को खेलेगी अपना पहला मैच
- भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा मैच
- विश्व कप में रोहित शर्मा और विराट कोहली में आगे निकलने की होड़
T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 इस बार 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। इस दिन पहला मुख्य मुकाबला होगा, लेकिन इससे पहले 16 अक्टूबर से ही रणभूमि तैयार हो जाएगी और उन टीमों के बीच संघर्ष होगा, जो अभी तक इस बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई हैं, जिसमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी शामिल हैं। भारतीय टीम अपने पहले मुकाबले में 23 अक्टूबर को मैदान में उतरने जा रही है। भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में क्रिकेट की दुनिया का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस बार के विश्व कप में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथ में है और वे पहली बार विश्व कप में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे, वहीं पूर्व कप्तान विराट कोहली भी टीम में हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच इस बार के विश्व कप में एक रोचक जंग भी होने वाली है। जब विश्व कप खत्म हो जाएगा तो कौन विजेता बनकर निकलेगा, ये देखना काफी दिलचस्प होगा।
रोहित शर्मा ने बनाए हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन, विराट कोहली नंबर दो
दरअसल टी20 इंटरनेशनल में इस वक्त सबसे ज्यादा रन जिस खिलाड़ी ने बनाए हैं, वो रोहित शर्मा हैं। रोहित शर्मा अब तक खेले गए 142 मैचों में 3737 रन बना चुके हैं। वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने अब तक 109 मैच खेले हैं और इसमें उनके नाम 3712 रन हैं। यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच केवल 25 रनों का ही फासला है। विश्व कप में जब ये दोनों मैदान में उतरेंगे तो उनकी पहली प्राथमिकता भारतीय टीम को जीत दिलाने की तो होगी, लेकिन साथ ही इस रिकॉर्ड पर भी कहीं न कही नजर होगी जरूर। रोहित शर्मा ने अब तक 31.94 के औसत से रन बनाए हैं, उधर विराट कोहली की बात की जाए तो वे 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बना रहे हैं। कम मैच खेलने के बाद भी कोहली रोहित शर्मा के काफी करीब है। वहीं कोहली का औसत भी बेहतर है। अगर स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 140.59 का है, वहीं विराट कोहली 138.09 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। खास बात ये भी है कि इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल हैं और वे काफी पीछे हैं। मार्टिन गप्टिल ने अअब तक 122 मैचों में 3531 रन बनाए हैं। गप्टिल भी इस बार का विश्व कप खेल रहे हैं, लेकिन वे रोहित और विराट की बराबरी कर पाएंगे, ऐसा लगता तो नहीं।
टी20 विश्व कप के बाद कौन होगा नंबर वन
टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को कम से कम पांच मैच तो खेलने ही हैं। क्योंकि हर ग्रुप में छह टीमें हैं और पांच पांच मैच हर टीम खेलेगी। करीब करीब ये भी साफ है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा हर मैच खेलेंगे। रोहित शर्मा जहां एक ओर ओपनिंग करेंगे, वहीं विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे। ऐसे मेें दोनों के पास रनों का पहाड़ खड़ा करने का भरपूर मौका होगा। वहीं अगर टीम इंडिया लीग चरण से आगे बढ़ जाती है तो कुछ मैच और मिलेंगे, जिसमें ये और भी ज्यादा रन बनाने की स्थिति में होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये पक्का है कि पूरे विश्व कप में इन दोनों के बीच रोचक जंग होगी और हो सकता है कि कभी रोहित आगे हो जाएं तो कभी विराट। लेकिन विश्व कप खत्म होते होते कौन आगे रहेगा, ये काफी दिलचस्प होगा।