Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर पूर्व सेलेक्टर के सवाल, उमरान मलिक समेत इन 4 खिलाड़ियों को शामिल करने की उठाई मांग

T20 World Cup 2022: वर्ल्ड कप स्क्वॉड पर पूर्व सेलेक्टर के सवाल, उमरान मलिक समेत इन 4 खिलाड़ियों को शामिल करने की उठाई मांग

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया विश्व कप से पहले इंजरी की समस्या से परेशान है। रविंद्र जडेजा पहले से बाहर थे, अब जसप्रीत बुमराह और दीपक हुड्डा के कारण टेंशन बढ़ी हुई है।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: September 30, 2022 14:19 IST
उमरान मलिक- India TV Hindi
Image Source : GETTYIMAGES उमरान मलिक

Highlights

  • उमरान मलिक ने जून में आयरलैंड दौरे पर किया था इंटरनेशनल डेब्यू
  • बुमराह साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर, विश्व कप से भी बाहर होने की खबरें
  • दीपक हुड्डा की चोट के बाद उनके ऊपर भी सस्पेंस

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। यह सीरीज आगामी टी20 विश्व कप से पहले रोहित शर्मा की टीम के लिए आखिरी इम्तिहान है। इसी बीच भारतीय टीम की सबसे बड़ी टेंशन इन दिनों इंजरी की समस्या चल रही है। रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 में चोटिल हुए थे तो जसप्रीत बुमराह लगातार अपनी बैक इंजरी से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 6 ओवर (2 मैच) फेंकने के बाद बुमराह फिर चोटिल हो गए। अब उनके विश्व कप से भी बाहर होने की खबरें हैं। दीपक हुड्डा भी चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सेलेक्टर और पूर्व विश्व विजेता क्रिकेटर ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। हम बात कर रहे हैं दिलीप वेंगसरकर की जिन्होंने टीम इंडिया के स्क्वॉड में आगामी वर्ल्ड कप के लिहाज से 4 अहम बदलाव करने की मांग की है। उन्होंने जहां उमरान मलिक को टीम में लेने की वकालत की है तो साथ ही वह तीन और खिलाड़ियों को टीम में चाहते हैं। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि, आपके पास जब 150 किमी/घंटा की रफ्तार से फेंकने वाला गेंदबाज है जो ऑस्ट्रेलिया में असरदार हो सकता है उसे टीम में क्यों नहीं लिया जा रहा फिर?

वेंगसरकर की इन 4 खिलाड़ियों के लिए मांग

दिलीप वेंगसरकर ने टीम इंडिया के स्क्वॉड पर सवाल करते हुए कहा,"यह कोई ऑउट ऑफ बॉक्स थिंकिंग नहीं है। मैं अगर होता तो स्पीड के कारण उमरान मलिक को जरूर पिक करता। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो 150 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद करते हैं। उन्हें अभी टीम में शामिल करना चाहिए न कि तब जब उनकी रफ्तार 130 किमी/घंटा हो जाए। साथ ही श्रेयस अय्यर भी अच्छे फॉर्म में हैं और उन्हें मौका नहीं मिला है। मोहम्मद शमी और शुभमन गिल इन दोनों को भी इस स्क्वॉड में होना चाहिए।" 

T20 World Cup 2022 के लिए चुना गया भारतीय स्क्वॉड

Image Source : INDIA TV
T20 World Cup 2022 के लिए चुना गया भारतीय स्क्वॉड

गौरतलब है कि उमरान मलिक को आयरलैंड सीरीज में डेब्यू फिर इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच में मौका देने के बाद जगह नहीं मिली है। वह तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 विकेट ले चुके हैं। उधर मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर विश्व कप के रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में हैं। शमी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों सीरीज के लिए भी चुना गया था लेकिन वह कोरोना संक्रमित होने के कारण बाहर हो गए, तो अय्यर को दीपक हुड्डा की इंजरी के बाद टीम में जगह मिली है। वहीं शुभमन गिल वनडे टीम के लिए वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे में खेलते दिखे थे। मौजूदा समय में वह काउंटी क्रिकेट में जलवा बिखेर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:- T20 World Cup 2022 Prize Money: ICC ने किया ऐलान, इस बार वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी रकम

अब देखने वाली बात यह होगी कि लगातार इंजरी से जूझ रही भारतीय टीम के विश्व कप स्क्वॉड में कुछ फेरबदल होता है या नहीं। क्योंकि जसप्रीत बुमराह के विश्व कप से बाहर होने पर अभी कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है। वहीं साउथ अफ्रीका सीरीज में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। सिराज को ऑस्ट्रेलिया में अच्छा उछाल मिलता है और उनका रिकॉर्ड भी अच्छा है। ऐसे में उनके भी स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक टीमें 15 अक्टूबर तक स्क्वॉड बदल सकती हैं। क्योंकि विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। 9 तारीख तक फेरबदल ऐसे ही संभवा है और उसके बाद आईसीसी से रिक्वेस्ट करने पर बदलाव किया जा सकता है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement