Highlights
- टी20 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका ने किया टीम का ऐलान
- ट्रिस्टन स्टब्स पर चयनकर्ताओं में दिखाया भरोसा
- भारत दौरे और विश्व कप के लिए चुनी गई एक ही टीम
T20 World Cup 2022: मंगलवार को साउथ अफ्रीका की टीम ने टी20 विश्व कप के अपनी टीम का ऐलान कर दिया। इस टीम में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले अफ्रीकी खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को टीम में मौका दिया गया है। कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका ने भारत दौरे के लिए अपनी टीम का ऐलान किया था। इस टीम में भी ट्रिस्टन स्टब्स को मौका दिया गया है। जून के महीने में भारत के खिलाफ हुए टी20 श्रृंखला के दौरान साउथ अफ्रीका के सफेद गेंद के कप्तान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) चोटिल हो गए थे। मगर अब वह पूरी तरह से फिट हैं और टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं।
ट्रिस्टन स्टब्स ने सभी को किया इम्प्रेस
इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में टी20 श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले 22 साल के स्टब्स को पहली बार विश्व कप टीम में जगह दी गई है। उन्होंने अपने शानदार खेल के दम पर सलेक्टर्स का ध्यान अपनी और खींचा है। स्टब्स ने इसी साल जून के महीने में भारत और अफ्रीका के बीच हुए टी20 श्रृंखला के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया था। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने एक बयान में कहा कि टीम सलेक्टर्स के लिए यह टीम बनाना बेहद कठिन था। पिछले कुछ महीनों में हमारे सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि 'एक साल पहले तक ट्रिस्टन स्टब्स जैसा खिलाड़ी हमारी योजनाओं का हिस्सा नहीं थे मगर उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में अपनी जगह बनाई और उसका चयन हर युवा खिलाड़ी के लिए प्रेरणा है।'
दक्षिण अफ्रीका टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को करेगी। आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम 28 सितंबर से 11 अक्टूबर के बीच तीन टी20 और 3 वनडे मैच की श्रृंखला के लिए भारत का दौरा करेगी।
टी20 विश्व कप और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा , रिली रोसेयु, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।
भारत के खिलाफ वनडे टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्किया, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी।