Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: ये टीम जीत सकती है इस बार विश्व कप, जानिए किसने की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2022: ये टीम जीत सकती है इस बार विश्व कप, जानिए किसने की भविष्यवाणी

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम का साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में मिलाजुला प्रदर्शन रहा था, हालांकि टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 27, 2022 14:15 IST
Ricky ponting- India TV Hindi
Image Source : PTI Ricky ponting

Highlights

  • इस साल अक्टूबर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा टी20 विश्व कप
  • पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी, कौन जीतेगा कप
  • रिकी पोंटिंग ने लिया तीन टीमों का नाम, टीम इंडिया भी इसमें है शाामिल

T20 World Cup 2022:  टी20 विश्व कप 2022 अब धीरे धीरे करीब आ रहा है। हालांकि इसमें अभी भी वक्त बचा हुआ है और टीमें इससे पहले कई मैच भी खेलेंगी। लेकिन टी20 विश्व कप का खिताब कौन सी टीम जीतेगी, उसको लेकर कयास और भविष्यवाणी का दौर शुरू हो चुका है। इस बार का विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में होगा, साथ ही ऑस्ट्रेलिया पिछले साल का चैंपियन भी है, इसलिए विश्व कप जीतने के दावेदारों में ऑस्ट्रेलिया भी है और कोई भी इसे नकार भी नहीं सकता। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने इसको लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी है। 

पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने की ये भविष्यवाणी 

रिकी पोंटिंग को लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया इस साल टी20 विश्व कप के फाइनल में खेलेंगे। साथ ही पोंटिंग ने ये भी कहा है कि एरोन फिंच की टीम रोहित शर्मा की टीम को हराकर एक बार फिर से ट्रॉफी पर कब्जा करेगी। पोंटिंग ने हाल के दिनों में बहुत सारे टी20 क्रिकेट देखे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जस्टिन लैंगर के तहत ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया है, पिछले पांच वर्षों से आईपीएल में दिल्ली कैपिटल के मुख्य कोच रहे हैं। दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को करीब से देखने और उनका विश्लेषण करने के बाद दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान ने स्वीकार किया कि एक बड़ी आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए किस्मत की भी जरूरत होती है, लेकिन पोंटिंग को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के जीतने की अधिक संभावना है। पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के ताजा एपिसोड में कहा कि  मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया फाइनल में खेलने वाले दो टीमें होंगी और फाइनल में ऑस्ट्रेलिया उन्हें हरा देगा उन्होंने कहा कि मौजूदा चैम्पियन के पास घरेलू परिस्थितियों का फायदा होगा। यह पूछे जाने पर कि मेगा इवेंट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के लिए मुख्य खतरा कौन है, ऑस्ट्रेलियाई महान का मानना है कि इंग्लैंड के पास भी कई मैच विजेता हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि इंग्लैंड एक मजबूत सफेद गेंद वाली टीम है। यह भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड टीम है, जो मेगा इवेंट में बेहतर कर सकती है।

टी20 विश्व कप 2021 के पहले दौर से ही बाहर हो गई थी टीम इंडिया
भारतीय टीम का साल 2021 में खेले गए टी20 विश्व कप में मिलाजुला प्रदर्शन रहा था, हालांकि टीम पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान से था और टीम इंडिया इस मैच को हार गई, इसके बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने भी हराया और इसके साथ ही टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाने का रास्ता भी बंद हो गया। हालांकि इसके बाद टीम इंडिया ने अपने तीन  लगातार मैच जीते, लेकिन फिर भी सेमीफाइनल के लिए टीम क्वालीफाई नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने साल 2013 के बाद से अब तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है। इसलिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चाह रही है कि इस सूखे को खत्म किया जाए और एक और आईसीसी का खिताब अपने नाम किया जाए। भारत ने साल 2007 में खेला गया पहला टी20 विश्व कप एमएस धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। उसके बाद से अब तक एक भी बार ये खिताब भारत के पास नहीं आया है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement