Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 विश्व कप 2022 : टीम इंडिया के सामने ये है सबसे बड़ी मुसीबत

T20 विश्व कप 2022 : टीम इंडिया के सामने ये है सबसे बड़ी मुसीबत

T20 World Cup 2022 : विश्व कप 2021 में टीम इंडिया का मिशन विश्व कप पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद खत्म हो गया था।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: July 13, 2022 16:13 IST
Team India- India TV Hindi
Image Source : PTI Team India

Highlights

  • इस साल अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा टी20 विश्व कप 2022
  • टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप की तैयारी में जुटी
  • भारतीय टीम के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा इस बार कप जीतना

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 अब ज्यादा दूर नहीं है। इस बार का विश्वकप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है। इसके लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारी में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम भी इस वक्त तरह तरह के प्रयोग कर रही है। इस बीच अब विश्व कप के लिए केवल तीन ही महीने का वक्त बचा है। लेकिन टीम इंडिया के सामने कई सारी मुश्किलें हैं, जिनका सामना करना पड़ सकता है। इससे पहले जब आईसीसी विश्व कप 2021 का आयोजन किया गया था, तब भी टीम इंडिया पूरी तैयारी के साथ उसमें शामिल होने के लिए यूएई गई थी, लेकिन भारतीय टीम का पहला ही मुकाबला पाकिस्तान से हुआ, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली और उसके बाद दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा दिया, उसी के बाद टीम इंडिया का मिशन विश्व कप खत्म हो गया। 

विराट कोहली का फार्म न होना सबसे बड़ी चिंता का विषय

विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती पूर्व कप्तान विराट कोहली का खराब फार्म है। पिछले करीब तीन साल से चेज मास्टर विराट कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं आया है। ये तीनों फॉर्मेट की कहानी है। इस वक्त विराट कोहली इंग्लैंड में हैं और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का हिस्सा हैं। इस वक्त भी उनका फार्म वापस नहीं आया है। भले विश्व कप में तीन महीने का वक्त हो, लेकिन जिन विराट कोहली का फार्म तीन साल से गायब है, वो तीन महीने में वापस आ जाएगा, कहना मु​श्किल है। वैसे तो विराट कोहली जैसे बल्लेबाज के लिए फार्म में आने के लिए एक ही मैच काफी है, लेकिन वो एक मैच ही नहीं आ रहा है, जिसमें विराट कोहली का वही पुराना रूप नजर आए, जिसके वे जाने और पहचाने जाते हैं। 

पेस बैटरी तो तैयार, लेकिन स्पिनर्स को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं 
विश्व कप में भारतीय पेस बैटरी तो तैयार है। जसप्रीत बुमराह से लेकर भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी इसके लिए तैयार हैं, लेकिन सवाल स्पिनर का है। विश्व कप 2021 से पहले युजवेंद्र चहल अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन ऐन वक्त पर विश्व कप वाली टीम से युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर दिया गया और मिस्ट्री स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती को यूएई ले जाया गया। मिस्ट्री स्पिनर की दुनियाभर के बल्लेबाजों ने इतनी पिटाई की कि वे टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में ये तो करीब करीब पक्का है कि इस बार की टीम में युजवेंद्र चहल होंगे, लेकिन उनका सा​थ कौन सा खिलाड़ी देगा, ये अभी दूर दूर तक साफ नहीं है। वैसे आलराउंडर स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा का टीम में स्थान करीब करीब पक्का है, लेकिन उनके बारे में अभी कुछ भी साफ तरीके से नहीं कहा जा सकता। 

मिडल आर्डर भी नजर नहीं आ रहा है फार्म में 
टीम इंडिया के लिए तीसरी समस्या मिडिल आर्डर है। सूर्य कुमार यादव तो अच्छे फार्म में नजर आ रहे हैं, लेकिन दिक्कत श्रेयस अय्यर को लेकर है। नंबर तीन पर विराट कोहली आउट आफ फार्म हैं, इसके बाद सूर्य कुमार यादव फार्म हैं, लेकिन श्रेयस अय्यर भी जूझ रहे हैं। ऐसे में मिडल आर्डर काफी कमजोर नजर आता है। कभी किसी मैच में रोहित शर्मा और दूसरा ओपनर नहीं चला तो मिडल आर्डर के बस की बात नहीं है कि मैच को अंजाम तक पहुंचाया जाए। विश्व कप 2021 में जो पहला मैच टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, उसमें यही हुआ। टीम का टॉप आर्डर शाहीन अफरीदी ने नेस्तनाबूत कर दिया और उसके बाद मिडल आर्डर भी जूझता हुआ नजर आया। ऐसी की कुछ समस्याएं इस बार भी सामने आ सकती हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement