Tuesday, December 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों का मिशन ऑस्ट्रेलिया पर जाना तय, यहां देखिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

T20 World Cup 2022: इन 5 खिलाड़ियों का मिशन ऑस्ट्रेलिया पर जाना तय, यहां देखिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा।

Written By: Priyam Sinha @@PriyamSinha4
Published : Jul 20, 2022 16:57 IST, Updated : Jul 20, 2022 16:57 IST
Team India Probable Squad T20 World Cup 2022
Image Source : INDIA TV Team India Probable Squad T20 World Cup 2022

Highlights

  • 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2022
  • 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होगी खिताबी भिड़ंत
  • भारत के ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका मौजूद

T20 World Cup 2022: भारतीय टीम आईपीएल 2022 के बाद लगातार क्रिकेट खेल रही है। साउथ अफ्रीका, आयरलैंड, इंग्लैंड और अब वेस्टइंडीज सीरीज में भारतीय टीम जलवा दिखाने को तैयार है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में टीम ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलेगी। जिसे ध्यान में रखते हुए इन सभी मौकों पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने कई खिलाड़ियों को ट्राई किया। सभी प्रयोगों के बाद अब इन 5 खिलाड़ियों का आगामी वर्ल्ड कप में खेलना तय नजर आ रहा है। इसके अलावा अगर संभावित स्क्वॉड की बात करें तो कुछ हद तक वो भी लगभग तय ही मान सकते हैं बशर्ते कोई इंजरी की समस्या ना आए।

टी20 वर्ल्ड कप के 5 कंफर्म खिलाड़ी कौन

अगर पहले हम 5 कंफर्म खिलाड़ियों की बात करें जिनका लगभग टी20 वर्ल्ड कप की टीम में होना तय है। वह हैं कप्तान रोहित शर्मा, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 में शतक लगाने वाले सूर्यकुमार यादव, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और स्पिनर युजवेंद्र चहल। इन सभी खिलाड़ियों ने पिछली सीरीज में कमाल कर अपनी जगह पक्की कर ली है। लेकिन यही पांच नहीं इनके अलावा भी कुछ खिलाड़ी हैं जैसे हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, विराट कोहली, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या जिनका खेलना हम तय मान सकते हैं।

टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

बल्लेबाज: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, केएल राहुल

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, ईशान किशन
ऑलराउंडर: रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या
गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह

ICC ODI Rankings: जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली और रोहित शर्मा फिसले, बाबर आजम की बादशाहत बरकरार

16 अक्टूबर से होगी क्वालीफायर की शुरुआत

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर से 4 टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। इस बार क्वालीफायर में पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी मौजूद होंगी। इनके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड भी क्वालीफायर राउंड में शामिल होंगे। इस बार टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। मेन राउंड में टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें निश्चित हैं। वहीं चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से आएंगी। इसके बाद 6-6 टीमें दो ग्रुप में बंटेंगी और पांच-पांच लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement