Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी टीम इंडिया, देखिए पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2022 : ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी टीम इंडिया, देखिए पूरा शेड्यूल

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगीं ये सीरीज सितंबर में खेली जाएगी।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Updated on: July 22, 2022 14:43 IST
Rohit Sharma and Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : PTI Rohit Sharma and Virat Kohli

Highlights

  • भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त टी20 विश्व कप 2022 की तैयारियों में जुटी
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाएगी पांच टी20 मैचों की सीरीज
  • विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें करेंगी भारत का दौरा

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज खेली जाएगी, उसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी। भारतीय टीम इस वक्त टी20 विश्व कप 2022 की तैयारी में जुटी हुई है। खास तौर पर टी20 मैचों में भारत की सबसे मजबूत टीम ही मैदान में उतर रही है। वेस्टइंडीज के साथ पांच मैचों की सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी, लेकिन इस सीरीज में केवल वन डे मैच ही होने हैं। वहीं भारतीय टीम एशिया 2022 में भी हिस्सा लेगी, जो टी20 फॉर्मेट पर खेला जाना है। इस बीच टीम इंडिया टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से भी भिड़ने जा रही है। इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। 

IND vs SA Schedule

Image Source : INDIA TV
IND vs SA Schedule

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाएगी टी20 सीरीज

टी20 विश्व कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगीं ये सीरीज सितंबर में खेली जाएगी। इसमें तीन टी20 मैच होने हैं। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर में होगा। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वापस लौट आएगी और टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीकी टीम की मेजबानी करेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी20 और तीन वन डे मैच खेले जाएंगे। पहले टी20 सीरीज होगी, जिसका पहला मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच एक अक्टूबर को गु​वाहाटी में होगा। तीसरा और आखिरी मैच तीन अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वन डे सीरीज शुरू होगी। इसका पहला मैच छह अक्टूबर को रांची में होगा, दूसरा मैच नौ अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा और सीरीज का आखिरी मैच 11 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम टी20 विश्व कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया चली जाएगी। 

IND vs AUS Schedule

Image Source : INDIA TV
IND vs AUS Schedule

भारत बनाम पाकिस्तान मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा
टी20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से ही होना है। ये मैच 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। इसी मैच से टीम इंडिया के मिशन की शुरुआती होगी। भारत बनाम पाकिस्तान मैच को दुनिया का सबसे रोचक मुकाबला माना जाता है। भारतीय टीम के पास अब कुछ ही गिने चुने मुकाबले बचे हैं, जिससे ये पता लगाया जा सके कि भारतीय टीम विश्व कप में कैसा प्रदर्शन कर सकती है। टी20 विश्व कप से पहले का पूरा शेड्यूल आ चुका है, हालांकि अभी एशिया कप 2022 का शेड्यूल आना बाकी है। भारत ने साल 2013 के बाद से अभी तक एक भी आईसीसी की ट्रॉफी नहीं जीती है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि इस बार ऑस्ट्रेलिया में इस सूखे को खत्म किया जाए। 

 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टी20 : 20 सितंबर : मोहाली
दूसरा टी20 : 23 सितंबर  :नागपुर 
तीसरा टी20 : 25 सितंबर हैदराबाद

भारत बनाम साउथ अफ्रीका सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टी20 : 28 सितंबर तिरुवनंतपुरम
दूसरा टी20 : 1 अक्टूबर गुवाहाटी
तीसरा टी20 : 3 अक्टूबर इंदौर
पहला वनडे : 6 अक्टूबर रांची
दूसरा वनडे : 9 अक्टूबर लखनऊ
तीसरा वनडे : 11 अक्टूबर दिल्ली

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement