Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया मिशन मेलबर्न के लिए तैयार, देखिए VIDEO

T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया मिशन मेलबर्न के लिए तैयार, देखिए VIDEO

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में मैच खेला जाना है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Oct 20, 2022 16:48 IST, Updated : Oct 20, 2022 16:48 IST
Rohit Sharma and Team India
Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma and Team India

Highlights

  • टीम इंडिया पहले मुकाबले के लिए मेलबर्न पहुंच चुकी है
  • 23 अक्टूबर को टीम इंडिया को पाकिस्तान से खेलना है मैच
  • 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड मैच से सुपर 12 की शुरुआत

T20 World Cup 2022 : टी20 विश्व कप 2022 में अब सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। 22 अक्टूबर को सुपर 12 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला जाएगा। लेकिन पहले मुकाबले से ज्यादा इंतजार इस बात किया जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब शुरू होगा और इसकी तैयारी कहां तक पहुंची है। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 23 अक्टूबर को होगा, जो इस विश्व कप का सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। हालांकि मेलबर्न में बारिश की आशंका भी जताई जा रही है और मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है और इसका वीडियो भी बीसीसीआई की ओर से शेयर किया गया है। 

Rohit Sharma and Babar Azam

Image Source : AP
Rohit Sharma and Babar Azam

21 अक्टूबर तक खेले जाएंगे विश्व कप 2022 में क्वालीफायर मैच

विश्व कप 2022 में इस वक्त क्वालीफायर राउंड के मैच जारी हैं, ये मैच 21 अक्टूबर को खत्म हो जाएंगे और इसके साथ ही ये भी तय हो जाएगा कि वो चार टीमें कौन सी हैं, जो सुपर 12 में बड़ी बड़ी टीमों से टक्कर लेती हुई दिखेंगी। इसके बाद असली मुकाबले शुरू होंगे और रोचक मैच होते हुए नजर आएंगे। बीसीसीआई ने अब से कुछ ही देर पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि भारतीय खिलाड़ी अब मेलबर्न पहुंच गए हैं। आज ही शाम को भारतीय टीम अपना अभ्यास भी शुरू कर सकती है, लेकिन इसके लिए बारिश का बंद होना और मैदान सूखा होना जरूरी है। लेकिन अगर मौसम ने राहत नहीं दी तो प्रैक्टिस पर भी असर पड़ेगा। क्योकि इस महामुकाबले में अब ज्यादा वक्त बाकी नहीं है।

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था वार्मअप मैच
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर दो अभ्यास मैच और एक वार्मअप मैच भी खेला है। हालांकि दूसरा मैच बारिश के कारण हो ही नहीं पाया था। भारत ने जो अपना वार्मअप मैच खेला था, उसमें 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया को छह रन से हराया था। इसमें भारत के ज्यादातर खिलाड़ी खेले और उन्हें प्रैक्टिस का भी अच्छा मौका मिला। लेकिन दूसरा मैच जो न्यूजीलैंड से होना था, वो बारिश के कारण नहीं हो पाया। इसलिए अब 23 अक्टूबर को मैच से पहले जरूरी है कि भारतीय टीम को अभ्यास का मौका मिले और सारी तैयारी पूरी हो जाए। वहीं पाकिस्तान की बात की जाए तो उनकी टीम भी मेलबर्न पहुंच गई है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बीच दुनियाभर के क्रिकेट फैंस इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मैच देखने के लिए उन्हें मिले।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement