Highlights
- 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड 2022
- 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी टीम इंडिया
- सुपर-12 के ग्रुप 2 में टीम इंडिया, लीग स्टेज में खेलेगी 5 मैच
T20 World Cup 2022 Team India Jersey: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑफिशियल किट पार्टनर MPL Sports ने मंगलवार 13 सितंबर को टीम इंडिया की आगामी विश्व कप के लिए नई जर्सी की झलक दिखाई। कंपनी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर नई जर्सी के बारे में और फैंस के सपोर्ट के बारे में बात करते नजर आए। इस वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि टीम इंडिया एक बार फिर अपने पुराने अवतार यानी स्काई ब्लू जर्सी में नजर आने वाली है।
इस वीडियो में कंपनी ने हालांकि नई जर्सी के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं शेयर की है। लेकिन बस इतना कहा जा सकता है कि टीम इंडिया अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर अपने पुराने स्काई ब्लू वाले अंदाज में नजर आने वाली है। वर्तमान में भारतीय टीम की जर्सी डार्क ब्लू शेड की है। वनडे और टी20 दोनों में उसी शेड की जर्सी का इस्तेमाल किया जाता है। यह जर्सी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के पहले लॉन्च हुई थी। अब नई जर्सी की एक झलक से फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
हार्दिक ने दी टीम इंडिया की नई जर्सी की जानकारी
MPL ने अपने इस वीडियो के कैप्शन में भी ऐसा कुछ लिखा जिससे पता लगा कि टीम इंडिया के यह जर्सी फैंस के सपोर्ट को डेडिकेट की गई है। तीनों खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस वीडियो में फैंस के सपोर्ट की बात ही करते दिख रहे हैं। कंपनी ने कैप्शन में लिखा कि,'अगर आप सब (फैंस) चीयर नहीं करते तो आज यह खेल ऐसा नहीं होता। अपना फैनडम @BCCI के साथ दिखाइए और अपना फैन मोमेंट शेयर कीजिए।' हार्दिक इस वीडियो के अंत में कहते हैं,'लिंक पर क्लिक करिए और टीम इंडिया की न्यू जर्सी का हिस्सा बनिए।'
23 अक्टूबर से शुरू होगा मिशन ऑस्ट्रेलिया
भारतीय टीम 23 अक्टूबर 2022 को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेगी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सुपर-12 के ग्रुप 2 में मौजूद है जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें उसके साथ हैं। टीम इंडिया के ग्रुप में दो और टीमें क्वालीफायर राउंड के बाद शामिल होंगी। विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर (क्वालीफायर राउंड) से होगी और 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 12 सितंबर सोमवार को बीसीसीआई ने भारत के 15 सदस्यीय दल की भी घोषणा कर दी थी। चार खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में भी शामिल किया गया है।
T20 World Cup 2022 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
(स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।)
यह भी पढ़ें:-