Highlights
- टीम इंडिया का पहला मैच पाकिस्तान से डेढ़ बजे से खेला जाएगा
- टीम इंडिया के मैचों की टाइमिंग हर मैच में बदली हुई नजर आएगी
- भारतीय टीम अपने सारे मैच शाम को खेलेगी, अलग अलग ग्राउंड
T20 World Cup 2022 Team India Schedule and Time : टी20 विश्व कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले में अब केवल चार ही दिन और शेष हैं। 23 अक्टूबर दिन रविवार को मेलबर्न में इन दोनों टीमों की टक्कर होगी। इससे पहले 22 अक्टूबर को पिछले साल के विजेता और मेजबान देश ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। साल 2021 का विश्व कप जो यूएई में खेला गया था, उसमें फाइनल में इन दोनों टीमों के बीच ही मुकाबला हुआ था और एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार टी20 की चैंपियन बनी थी। इस बीच इससे पहले कि टीम इंडिया पहले मैच के लिए मैदान में उतरे। आपको भारतीय टीम का पूरा शेड्यूल जान लेना चाहिए। क्योंकि भारतीय टीम के मैचों में काफी अंतर है, यानी टीम इंडिया लगातार एक ही समय पर मैच नहीं खेलेगी, इमसें बदलाव होते रहेंगे।
टीम इंडिया के ग्रुप में अभी दो और टीमों की होनी है एंट्री
विश्व कप 2022 का पहला दौर यानी क्वालीफायर राउंड खेले जा रहे हैं। इसमें आठ टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप में टॉप पर रहने वाली दो टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी। भारतीय टीम जिस ग्रुप में है, उसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं। इसके साथ ही इस ग्रुप में पहले दौर के ग्रुप बी की टॉप टीम भी शामिल होगी। आयरलैंड, स्कॉटलैंड, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे इस ग्रुप में हैं, यानी इस ग्रुप की एक टीम भारतीय टीम के साथ खेलती हुई नजर आएगी। इसके साथ ग्रुप की जो नंबर दो की टीम होगी, वो भी भारत के ग्रुप में जाएगी। इसमें नामीबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका और यूएई शामिल हैं।
टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर
टीम इंडिया के लिए टी20 विश्व कप 2021 का सीजन काफी खराब गया था। तब भारतीय टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद न्यूजीलैंड से भी टीम इंडिया हार गई थी। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अपने लगातार तीन मैच जीते, लेकिन इसके बाद भी उसे सेमीफाइनल तक जाने का मौका नहीं मिला पाया, क्योंकि बाकी टीमों के अंक भारत से ज्यादा थे। तब भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में थी, लेकिन इस बार कप्तान बदल गया है। रोहित शर्मा कप्तान बनने के बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और एक भी टी20 सीरीज टीम इंडिया नहीं हारी है। भारतीय टीम जिन मैदानों में मैच खेलने के लिए उतरेगी, उसमें पहला तो मेलबर्न में है ही, इसके साथ ही सिडनी, पर्थ और एडिलेड भी शामिल हैं।
टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल और मैच टाइम
23 अक्टूबर: भारत बनाम पाकिस्तान: 1.30 PM
27 अक्टूबर: भारत बनाम ग्रुप ए की नंबर दो टीम: 12.30 PM
30 अक्टूबर: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: 4.30 PM
2 नवंबर: भारत बनाम बांग्लादेश: 1.30 PM
5 नवंबर: भारत बनाम ग्रुप बी नंबर वन टीम: 1.30 PM