Highlights
- टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का एलान
- दिनेश कार्तिक को टीम में किया गया शामिल
- टीम में मौका मिलने के बाद दिनेश कार्तिक ने किया ट्वीट
T20 World Cup 2022: सोमवार को बीसीसीआई ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। इस साल का टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में 22 अक्टूबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस टीम में 37 साल के दिनेश कार्तिक को शामिल किया गया है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया। दिनेश कार्तिक को टी20 वर्ल्ड कप में बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल किया गया है। टीम के अनाउंस होते ही दिनेश कार्तिक ने एक इमोशनल ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है।
कार्तिक का इमोशनल ट्वीट
दिनेश कार्तिक ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सपना सच हुआ।' उनके इस ट्वीट के बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे। दिनेश कार्तिक के इस ट्वीट पर उनके फैंस ने भी काफी अच्छे रिएक्शन दिए। कार्तिक ने एक आईपीएल मैच के दौरान कहा था की उनका सपना है कि वह नीली जर्सी में रिटायर करना चाहते हैं। कार्तिक का यह सपना अब सच होता भी दिख रहा है।
कमेंटेटर से विकेटकीपर तक का सफर
पिछले टी20 विश्व कप के दौरान उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करनी शुरू कर दी थी और इस विश्व कप में वह बतौर विकेटकीपर मैदान में नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक ने साल 2010 में अंतिम बार टी20 विश्व कप खेला था। एक समय पर दिनेश कार्तिक ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला ले लिया था। लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई और आज वह विश्व कप टीम का हिस्सा हैं। दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 के बाद से होने वाले सभी टी20 श्रृंखलाओं में भारतीय टीम का हिस्सा हैं। दिनेश कार्तिक ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139.95 की स्ट्राइक रेट और 28.19 की औसत से रन बनाए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए इन खिलाड़ियों को मिला मौका
15 सदस्यीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।