Highlights
- टी20 विश्व कप 2022 में खत्म होने की ओर हैं क्वालीफायर राउंड
- श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रन से हराने में हासिल की कामयाबी
- आखिरी मैच खत्म होने के बाद तय हो पाएगी ग्रुप ए की दो टीमें
T20 World Cup 2022 Super 12 : टी20 विश्व कप के क्वालीफायर राउंड अब खत्म होने को हैं। अब कुछ ही मैच और बचे हैं। 22 अक्टूबर को सुपर 12 के मुकाबले शुरू होने से पहले 21 अक्टूबर को आखिरी दो मैच खेले जाएंगे और इसके साथ ही तय हो जाएगा कि सुपर 12 की कुल 12 टीमें कौन सी होंगी। क्वालीफायर राउंड शुरू होने से पहले ही आठ टीमें क्वालीफाई कर चुकी थी, अब इसमें नौंवी टीम भी शामिल हो गई है। लेकिन अभी तक ये तय नहीं है कि ये टीम किस ग्रुप में जाएगी, लेकिन इतना तो पक्का हो गया है कि अब इस टीम ने सुपर 12 में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है।
शुक्रवार को तय हो जाएगी सुपर 12 की सभी टीमें
क्वालीफायर राउंड में गुरुवार को श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया, इस मैच को 16 रन से अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही श्रीलंका ने सुपर 12 में अपनी जगह सुरक्षित कर ली है। हालांकि अभी ये पक्का नहीं है कि ग्रुप ए में श्रीलंकाई टीम पहले नंबर पर रहेगी या फिर दूसरी टीम नंबर एक पर आ जाएगी। दरअसल श्रीलंका की टीम ने अपने तीन मैचों में से दो जीत लिए हैं। उसके पास चार अंक हो गए हैं। इसके साथ ही श्रीलंका नेट रन रेट भी पॉजिटिव में है। इस वक्त ये टीम नंबर एक पर है। वहीं दूसरे नंबर पर नीदरलैंड की टीम भी अपने तीन में से दो मैच जीतकर कर चार अंक अर्जित कर चुकी है। लेकिन नीदलैंड का नेट रन रेट माइनस में है। इस ग्रुप की तीसरी टीम नामिबिया ने एक मैच जीता है और उसके पास दो अंक हैं। चौथी टीम यूएई एक भी मैच जीत नहीं पाई है। उनके शून्य अंक हैं। आज क्वालीफायर राउंड में आखिरी मैच नामिबिया और यूएई के बीच खेला जा रहा है, इस मैच के खत्म होने के बाद साफ हो जाएगा कि इस ग्रुप से दो टीमें कौन सी आगे बढेंगी। अगर आज का आखिरी मैच नामीबिया जीत जाती है तो ये टीम सुपर 12 में चली जाएगी, लेकिन अगर नामीबिया जीत जाती है तो तो क्वालीफाई कर जाएगी, क्योंकि उसका भी नेट रन रेट अच्छा है। यानी श्रीलंका का सुपर 12 में जाना पक्का है, वहीं यूएई बाहर हो गई है। नामीबिया और नीदरलैंड में से एक टीम जाएगी, इसका फैसला मैच के बाद होगा।
श्रीलंका बनाम नीदरलैंड मैच का हाल
श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच मैच की बात की जाए तो श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे और नीदरलैंड के सामने जीत के लिए 163 रनों का लक्ष्य था, लेकिन नीदरलैंड की टीम नौ विकेट पर 146 रन ही बना पाई और श्रीलंका ने 16 रन से मैच जीतकर सुपर 12 में एंट्री कर ली है। श्रीलंका की ओर से कुशल मेंडिस ने 44 गेंद पर 79 रनों की पारी खेली। गेंदबाजी की बात की जाए तो वानिंदु हसरंगा ने तीन और महीश तीक्ष्णा ने दो विकेट लेकर अपनी टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।