Highlights
- श्रीलंका और वेस्टइंडीज को खेलने पड़ रहे हैं क्वालीफायर राउंड के मैच
- श्रीलंका टीम अब तक एक मैच जीत और एक हारी है, एक मैच अभी बाकी
- श्रीलंका को नीदरलैंड के खिलाफ खेलना है अपना करो या मरो का मैच
T20 World Cup 2022 Points Table : टी20 विश्व कप 2022 के पहले ही क्वालीफायर में एशिया कप 2022 की चैंपियन टीम उलटफेर का शिकार हो गई। श्रीलंका को नामीबिया जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने 55 रन से करारी शिकस्त दी है। हालांकि इसके बाद अपने दूसरे मैच में श्रीलंका ने वापसी की और यूएई को 79 रनों से हराया था। लेकिन अभी ये पक्का नहीं है कि श्रीलंकाई टीम सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी कि नहीं, क्योंकि उसे अभी एक और मैच खेलना है। अगर इस मैच में टीम हारी तो उसका पत्ता कर जाएगा, लेकिन जीत मिलती है तो फिर टीम आगे भी जाएगी। श्रीलंका वही टीम है, जिसने अभी करीब एक महीने पहले ही एशिया कप 2022 का खिताब जीता है। फाइनल मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराया था। अब देखना होगा कि टीम जब 20 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगी तो कैसा प्रदर्शन करती है।
दासुन शनाका बोले, सुपर 12 में जाने पर है पूरा फोकस
श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने कहा कि एशिया कप में मिली खिताबी जीत अब बीती बात हो चुकी है और उनका फोकस नीदरलैंड के खिलाफ करो या मरो का मैच जीतकर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण में जगह बनाने पर है। टूर्नामेंट के पहले मैच नामीबिया के हाथों उलटफेर का शिकार हुए श्रीलंका ने ग्रुप ए के पहले दौर के मैच में यूएई को 79 रन से हराकर वापसी की। ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर काबिज श्रीलंका को टॉप पर बनी हुई नीदरलैंड को गुरुवार को होने वाले अहम मुकाबले में हराना होगा। शनाका ने कहा कि एशिया कप इतिहास की बात हो चुकी है। हम पर कोई दबाव नहीं है। हमें अपने प्रदर्शन पर फोकस करना है ताकि अगले दौर में जगह बना सकें। उन्होंने कहा कि हमें अपनी ताकत पता है। पहले मैच में हम अच्छा नहीं खेल सके लिहाजा नामीबिया से हार गए। लेकिन हम इससे कहीं बेहतर टीम हैं। उन्होंने बुधवार के मैच में पाथुम निसांका और दुष्मंता चामीरा के प्रदर्शन की तारीफ की लेकिन कहा कि भानुका राजपक्षा को अब रन बनाने होंगे।
एशिया कप 2022 में भी श्रीलंकाई टीम पहला मैच हारी थी
खास बात ये भी है कि एशिया कप 2022 में भी श्रीलंकाई टीम को अपने पहले ही मैच में अफगानिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद टीम ने गजब की वापसी की और सारे मैच जीतते ही फाइनल तक में अपनी जगह पक्की और उसके बाद खिताब भी अपने नाम किया। क्वाीफायर ग्रुप ए में इस वक्त नीदरलैंड की टीम अपने दो मैच जीतकर सुपर 12 में जगह करीब करीब पक्की कर चुकी है, वहीं दूसरे नंबर पर नामीबिया है, जिसने एक ही मैच जीता है। एक मैच जीतकर श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है। वहीं चौथे स्थान पर यूएई है, जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। इस ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली दो ही टीमें सुपर 12 में जाएंगी। ऐसे में अगर दो या दो से अधिक टीमों के अंक बराबर रहते हैं तो फिर नेट रनरेट के आधार पर फैसला लिया जाएगा। हालांकि इतना तो पक्का नजर आ रहा है कि सुपर 12 से पहले ही विश्व कप काफी रोचक हो चुका है।