T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को मुकाबला खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया। भारत की हार की वजह से पाकिस्तान की टीम को बड़ा नुकसान हुआ है। पूरा पाकिस्तान मना रहा था कि भारत यह मैच जीत जाए। लेकिन भारत यह मुकाबला हार गया। इस मैच में मिली हार के बाद भारत को भी नुकसान हुआ है। पॉइंट्स टेबल पर टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है।
ग्रुप बी में रविवार को तीन मुकाबले खेले गए। पहला मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया। जिसमें बांग्लादेश को जीत हासिल हुई। दूसरा मुकाबला पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला गया, इस मैच को पाकिस्तान ने जीत लिया। पाकिस्तान को इस मैच में मिली जीत के बावजूद उन्हें एक बड़ा नुकसान हुआ है। तीसरा मैच जो भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया उस मैच के रिजल्ट पर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की उम्मीदें टिकी हुई थी। भारत अगर यह मैच जीत जाता तो वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का समीकरण आगे के लिए बना रहता। लेकिन भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। जिस वजह से पाकिस्तान लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
भारत को हुआ नुकसान
भारत को साउथ अफ्रीका से मिली हार के बाद पॉइंट्स टेबल पर अपने नंबर वन की गद्दी को गवाना पड़ा है। टीम इंडिया इस मैच से पहले पॉइंट्स टेबल पर दो मुकाबलों में दो जीत के साथ (4 अंक) पहले स्थान पर थी। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम दो मुकाबलों में एक जीत और एक रद्द के साथ (3 अंक) दूसरे स्थान पर थी। लेकिन इस मैच के बाद साउथ अफ्रीका की टीम 5 अंको के साथ पहले स्थान पर चली गई है। वहीं भारत 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। साउथ अफ्रीका ने इस जीत के बाद लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। बात करें ग्रुप में अन्य टीमों कि तो, बांग्लादेश तीसरे, जिम्बाब्वे चौथे, पाकिस्तान पांचवें और नीदरलैंड छठे स्थान पर है।
वर्ल्ड कप में भारत को अब बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला खेलना है। भारत का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 2 अक्टूबर को खेला जाएगा। यह मैच एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया जीत की तलाश में होगी। वर्ल्ड कप में बारिश के असर को देखते हुए टीम इंडिया की राहे आगे के लिए कठिन हो सकती है।