Highlights
- वर्ल्ड कप से पहले ही साउथ अफ्रीका ने मानी हार!
- कप्तान ने कह दी ये कैसी बात?
- वर्ल्ड कप कल से हो रहा शुरू
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब 24 घंटे से भी कम समय बचा हुआ है। सभी टीमें पूरी तरह तैयार हैं और कल यानी कि रविवार को इस बड़े टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेला जाना है। लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का एक बड़ा बयान आया है। बावुमा ने वर्ल्ड कप के शुरू होने से ठीक पहले कुछ ऐसा कह दिया है जिससे टीम की तैयारी पर सवाल उठ सकते हैं।
बावुमा का बड़ा बयान
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा का मानना है कि टी20 विश्व कप में उनकी टीम से फैंस को ज्यादा उम्मीदें नहीं है लेकिन हाल के दिनों में खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में किसी तरह की निराशा का माहौल नहीं है। भारत दौरे पर सीमित ओवर की सीरीजों में हार का सामना करने के बाद यहां पहुंची दक्षिण अफ्रीका की टीम मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान हैं। टीम को रासी वेन डर डूसेन और ड्वेन प्रिटोरियस जैसे खिलाड़ियों की अंतिम 11 में कमी खलेगी।
खुद लय में नहीं हैं बावुमा
खुद कप्तान बावुमा भी कोहनी की चोट से वापसी के बाद से लय हासिल करने में विफल रहे है और दबाव में हैं। बावुमा ने शनिवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि टीम के तौर पर हम ना तो काफी अच्छी स्थिति में है ना ही खराब स्थिति में। हम टूर्नामेंट को लेकर उत्साहित हैं। हम विश्व कप शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।’’ बावुमा ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो टीम में सकारात्मक माहौल है हम भारत से यहां आए हैं जहां हमारा प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ’’
कर सकते हैं अच्छा प्रदर्शन- बावुमा
कप्तान ने कहा, ‘‘मुझे हालांकि विश्वास है कि पूरे सत्र में एक टीम के तौर पर हमने जैसा प्रदर्शन किया है वैसा यहां भी कर सकते है।’’ दक्षिण अफ्रीका ने कभी विश्व कप नहीं जीता है और बावुमा को लगता है कि इस टूर्नामेंट के लिए टीम से ज्यादा उम्मीद नहीं है ऐसे में दबाव कम होगा। उन्होंने कहा, ‘‘एक टीम के तौर पर हम से बहुत अधिक उम्मीदें नहीं हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हम हर दिन जो कर सकते हैं वह करेंगे। इसके साथ ही हम खेल का लुत्फ भी उठाएंगे।’’
ऑलराउंडर प्रिटोरियस भारत दौरे पर अंगूठे में चोट लगने के बाद टी 20 विश्व कप से बाहर हो गए थे। उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम में शामिल किया गया है। बावुमा ने कहा कि जेनसन के आने से टीम में विविधता आई है। उन्होंने कहा, ‘‘मार्को हमारे एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह अतिरिक्त गति के साथ गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। वह एक बाएं हाथ का विकल्प भी है जो हमारे गेंदबाजी आक्रमण में थोड़ी अधिक विविधता देता है। उसकी लंबाई के कारण गेंद को अच्छी उछाल मिलती है।’'