Highlights
- टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को होगा भारत-पाकिस्तान मैच
- पिछले विश्व कप में पाकिस्तान ने भारत को दी थी मात
- ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा इस साल का टी20 विश्व कप
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज को टी20 फॉर्मेट में करवाया जा रहा है। यह सीरीज विश्व कप की तैयारियों के नजरिए से सभी टीमों के महत्वपूर्ण है। इस साल का टी20 विश्व कप इसी महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ऐसे में ये तीनों टीम इस सीरीज में अपने बेस्ट प्लेइंग XI का जांच करना चाहेगी। इस सीरीज में पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी घुटने में हुई इंजरी की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि वह टी20 विश्व कप से भी टीम से बाहर हो सकते हैं। लेकिन पीसीबी चीफ ने शाहीन के इंजरी को लेकर बड़ी बात कही है।
क्या बोले पीसीबी चीफ
शाहीन अफरीदी एशिया कप से ही इस इंजरी की वजह से टीम से बाहर हैं। शाहीन अफरीदी ने जुलाई में अंतिम सीरीज श्रीलंका के खिलाफ खेली थी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने कहा है कि, शाहीन अफरीदी टी20 विश्व कप में भारत के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे और वह तब तक फिट हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि "डॉक्टर ने शाहीन के रिपोर्ट मेरे साथ संजा किए हैं और वीडियो में वह बिलकुल फिट नजर आ रहे हैं। वह टी20 विश्व कप में होने वाले दोनों प्रैक्टिस मैच भी खेलेंगे।" टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना है। ऐसे में पीसीबी चीफ का शाहीन अफरीदी को लेकर ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए राहत भरी बात है।
भारत को शाहीन ने किया था परेशान
टी20 विश्व कप 2021 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में शाहीन अफरीदी ने भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया था। उस मैच में शाहीन अफरीदी ने भारत के टॉप ऑर्डर के सभी बल्लेबाजों को आउट किया था। उन्होंने केएल राहुल, रोहित शर्मा और विराट कोहली का विकेट लिया था। उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। उस मैच में पाकिस्तना ने भारत को 10 विकेट से हराया था। उस मैच के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच एशिया कप में खेले गए है। इन दोनों मैच में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान की टीम का हिस्सा नहीं थे। भारत के खिलाफ अगर शाहीन अफरीदी वापसी करते हैं तो उनके लिए इस मैच में अच्छा करना आसान नहीं होगा। क्योंकि वह लंबे समय के बाद मैदान में वापसी करेंगे।
यह भी पढ़े:
शास्त्री का बड़ा दावा, बुमराह और जडेजा के बाहर होने से टीम इंडिया को होगा ये तगड़ा फायदा