Highlights
- टी20 विश्व कप के लिए 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगा पाकिस्तान
- विश्व कप से पहले दो प्रैक्टिस मुकाबले खेलेगा पाकिस्तान
- भारत के खिलाफ 23 अक्टूबर को मैच खेलगा पाकिस्तान
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय रह गया है। विश्व कप के लिए टीमों का ऑस्ट्रेलिया पहुंचना शुरू हो गया है। पाकिस्तान की टीम भी विश्व कप के लिए 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी। इस वक्त पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है। इस टीम में पाकिस्तान के मुख्या गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम का हिस्सा नहीं है। वह चोट की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर है। लेकिन उनके टीम में वापसी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने बड़ी अपडेट दी है।
पीसीबी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि "शाहीन शाह अफरीदी क्रिस्टल पैलेस में पीसीबी मेडिकल एडवाइजरी कमेटी की देखरेख में अपने रिहैब से गुजरने के बाद शनिवार, 15 अक्टूबर को कार्यक्रम के अनुसार ब्रिस्बेन में टी20 विश्व कप 2022 के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे। शाहीन अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमशः 17 और 19 अक्टूबर के अभ्यास मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध है, जिसके दौरान टीम मैनेजमेंट द्वारा उनकी मैच फिटनेस का आकलन किया जाएगा।"
वापसी को लेकर क्या बोले अफरीदी
पाकिस्तान को 17 और 19 अक्टूबर को अभ्यास मैच खेलने है। जिसके बाद पाकिस्तान को विश्व कप में 23 अक्टूबर अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेलना है। टीम में अफरीदी की वापसी से पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी यूनिट को मजबूती मिलेगी। टीम में वापसी को लेकर शाहीन अफरीदी ने कहा कि "मैं टी20 विश्व कप में टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हूं। लंबे समय तक टीम से दूर रहना मेरे लिए बेहद कठिन था। मैने कई एक्सिस्टिंग मैच मिस कर दिया।" उन्होंने आगे कहा कि "मैं पिछले 10 दिनों से फुल रनअप के साथ लगातार 8 से 9 ओवर बिना किसी दिक्कत के दाल रहा हूं।"
पीसीबी ने अफरीदी का एक विडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। विडियो में वह नेट्स पर फुल रनअप के साथ गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। यह पाकिस्तान की टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
यह भी पढ़े:
T20 World Cup 2022 : पहले दिन किन टीमों के बीच मुकाबला, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला