Highlights
- विश्व कप में भारत के खिलाफ पहला मैच खेलेगा पाकिस्तान
- 23 अक्टूबर को मेलबॉर्न में खेला जाएगा मुकाबला
- सुपर 12 मुकाबले से पहले दो वार्मअप मैच खेलेगा भारत
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। क्वालीफायर मुकाबलों के बाद सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। विश्व कप में भारत को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है। इस मैच का सभी फैंस को इंतजार रहता है। पाकिस्तान की टीम इस विश्व कप के लिए 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची।
पीसीबी ने पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में शाहीन शाह अफरीदी को लेकर अपडेट देते हुए कहा था की वह टीम के साथ जल्द जुड़ेंगे और विश्व कप में टीम के लिए खेलेंगे। वहीं 14 अक्टूबर को पीसीबी ने कहा था की विश्व कप टीम में उस्मान कादिर की जगह फखर जमान खेलेंगे। यह दोनों खिलाड़ी अब टीम के साथ जुड़ चुके हैं। पीसीबी ने दोनों खिलाड़ियों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो में दोनों टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते नजर आ रहे हैं। टीम के सभी खिलाड़ियों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
पाकिस्तान को सुपर 12 से पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ वार्मअप मुकाबले खेलने हैं। जिसके बाद वह भारत के खिलाफ मैच खेलगा। यह दोनों खिलाड़ी वार्मअप के मुकाबले खेलेंगे। दोनों खिलाड़ियों की वापसी से टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों यूनिट को मजबूती मिली है।
दोनों ने अपने दम पर भारत को हराया है मैच
फखर जमान और शाहीन अफरीदी इन दोनों खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ बड़े स्टेज पर खेले गए मुकाबलों में अपनी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में फखर जमान ने भारत के खिलाफ शानदार शतक लगाकर पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी जिताया था। वहीं शाहीन अफरीदी ने पिछले साल टी20 विश्व कप में शानदार गेंदबाजी करके भारत के खिलाफ अपने दम पर मैच जिताया था। ऐसे में भारत इन दो खिलाड़ियों के खिलाफ स्पेशल गेम प्लान के साथ उतरेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े:
ये 5 खिलाड़ी हैं Player of the Tournament बनने के सबसे बड़े दावेदार, लिस्ट में 1 भारतीय