T20 World Cup 2022 PAK vs NZ : टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की। जब भी टीम को जरूरत पड़ी शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान को विकेट निकाल कर दिए। केवल इसी मैच की बात नहीं है, टी20 विश्व कप 2022 में अब तक खेले गए सभी मस्ट विन मैचों में शाहीन ने शानदार गेंदबाजी करके दिखाई है। चोट से वापसी के बाद शाहीन शाह शुरुआती कुछ मैचों में अपनी रिदम में दिखाई नहीं दे रहे थे, इसलिए उन पर सवाल भी उठने शुरू हो गए थे, लेकिन अब उन्होंने करीब करीब वही फार्म वापस पा लिया है, जिसके लिए वे जाने और पहचाने जाते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ शाहीन ने चार ओवर में केवल 24 रन दिए और दो विकेट निकालने में कामयाबी भी हासिल की। यही कारण रहा कि न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में केवल 152 रन ही बना सकी और बड़ा स्कोर नहीं बना सकी।
पाकिस्तान को टीम इंडिया और जिम्बाब्वे से मिली थी करारी हार
पाकिस्तानी टीम जब टी20 विश्व कप 2022 के अपने दो शुरुआती मैच हार गई थी, उसके बाद माना जा रहा था कि अब टीम का सेमीफाइनल में जाना करीब करीब मुश्किल है। लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान के पास तीन मैच बाकी थे। पाकिस्तान को अपने मैच तो जीतने ही थे, साथ ही दूसरी टीमों की जीत हार पर भी निर्भर रहना था। पाकिस्तान ने अपने तीनों मैच जीते। पहले नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को पटकनी दी। वहीं दूसरी ओर सेमीफाइनल में जाने की प्रबल दावेदार दक्षिण अफ्रीकी टीम को नीदरलैंड जैसी कमजोर मानी जाने वाली टीम ने हरा दिया। इससे पाकिस्तान की टीम में एक नई जान आ गई और उसका सेमीफाइनल में जाने का रास्ता भी साफ हो गया। पाकिस्तान ने अपने जो आखिरी तीन मैच खेले हैं, उस जीत में शाहीन शाह अफरीदी का भी बड़ा योगदान रहा।
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने वापस पाई अपनी रिदम
सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका को हर हाल में हराना था। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी ने केवल 14 रन देकर तीन विकेट चटकाए और टीम की जीत की राह आसान कर दी। जिस दिन पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच था, उस दिन सुबह ही नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया था और उसके बाद पाकिस्तान को भी अपना मैच जीतना था। बांग्लादेश के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाए और टीम को सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी। वहीं आज फाइनल में जाने के लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को पछाड़ना था। इस मैच में भी शाहीन ने दो विकेट लिए और केवल 24 रन ही खर्च किए।