टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने दमदार शुरुआत की है। भारत ने वर्ल्ड कप में अपने मुख्य गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना ही जाने का फैसला किया था। बुमराह की अनुपस्थिति भारतीय गेंदबाजों ने उनकी कमी बिलकुल भी खलने नहीं दी है। टूर्नामेंट ने टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन दमदार रहा है। जब जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप टीम से उनकी फिटनेस और इंजरी को लेकर बाहर किया गया था तब फैंस ने कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई को जमकर कोसा था। लेकिन वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी का हाल देख भारतीय फैंस को समझ आ गई है कि बुमराह को वर्ल्ड कप में न ले जाना एक सही फैसला था।
फेल रहे शाहीन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी वर्ल्ड कप से पहले इंजरी की वजह से टीम से बाहर थे। उन्होंने एशिया कप और न्यूजीलैंड में हुई ट्राई सीरीज में हिस्सा नहीं लिया। वह सीधे वर्ल्ड कप में अपनी टीम के साथ जुड़े। पीसीबी ने वर्ल्ड कप से पहले यह कह कर उन्हें टीम में जोड़ा कि वह पूरी तरह से फिट हैं और वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं। लेकिन यह वर्ल्ड कप उनके लिए बेहद खराब रहा है। तेज गेंदबाजों के लिए स्वर्ग माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पिचों पर शाहीन पूरी तरह से फेल नजर आए हैं। उन्होंने पुरे वर्ल्ड कप में 8 ओवर में 63 रन दिए हैं और अभी तक एक भी विकेट नहीं लिया है।
जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए मैच में जब पाकिस्तान को 1 गेंद पर 3 रन की जरुरत थी, तब शाहीन बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने शॉर्ट लगाया और एक रन तेजी से ले लिया। लेकिन जब वह दूसरा रन ले रहे थे तब वह दौड़ते वक्त परेशान नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो को शेयर कर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ट्रोल कर रहे हैं।
शाहीन को बिना फिट हुए मैदान पर उतार देना पीसीबी का एक गलत फैसला साबित होता नजर आ रहा है। ऐसा करना 22 साल के शाहीन के करियर को भी खराब कर सकता है। पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने बहुत मुश्किल से 140 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेकी है। वह सटीक लाइन और लेन्थ पर गेंद नहीं फेक पा रहे हैं। शाहीन का ऐसा हाल देख सभी बुमराह को बिठाए जाने के फैसले को सही बताते हुए बीसीसीआई की तारीफ कर रहे हैं। रोहित शर्मा ने टूर्नामेंट से पहले कहा था कि हमारे लिए वर्ल्ड कप से ज्यादा बुमराह का करियर महत्वपूर्ण है।
यह भी पढ़े:
डेब्यू से पहले सूर्या को रवि शास्त्री ने दिया था गुरु मंत्र, Video में SKY ने खुद किया खुलासा
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान को हराकर बॉस बना जिम्बाब्वे, खतरे में टीम इंडिया की गद्दी
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम से बाहर एक दिग्गज खिलाड़ी, अकरम ने बाबर को बताया नासमझ कप्तान
IND vs SA: टीम इंडिया की नजर जीत की हैट्रिक पर, इस दिग्गज ने रोहित-विराट को किया सावधान