Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM: सुपर 12 में जगह बनाने का अंतिम मौका, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM: सुपर 12 में जगह बनाने का अंतिम मौका, जानें कब, कहां और कैसे देखें Live Streaming

T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM Live Streaming: शुक्रवार को क्वालीफायर के अंतिम मुकाबले में स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीम आमने-सामने होंगी।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Oct 21, 2022 7:25 IST, Updated : Oct 21, 2022 7:25 IST
T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM Live Streaming
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM Live Streaming

T20 World Cup 2022 SCO vs ZIM Live Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में जगह बनाने के लिए स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे की टीम शुक्रवार को आमने-सामने होगी। दोनों टीमों के पास वर्ल्ड कप की रेस में बने रहने के लिए यह अंतिम मौका है। जीतने वाली टीम सीधे सुपर 12 में पहुंच जाएगी। वहीं हारने वाली टीम का सफर वर्ल्ड कप में यहीं खत्म हो जाएग। वर्ल्ड कप में दोनों टीम को एक मैच में जीत वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा है। स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में दो बार वर्ल्ड कप जीत चुकी वेस्टइंडीज की टीम को हराया था। ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम उन्हें हलके में लेने की भूल नहीं करेगी। दोनों टीम के लिए यह मुकाबला बेहद अहम है। इस मैच में रन रेट का ज्यादा महत्व नहीं रहेगा। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेला जाएगा।  

आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी खास बातें:-

कब खेला जाएगा यह मुकाबला?

यह मुकाबला 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा ये मैच?

यह मुकाबला बेलेरीव ओवल, होबार्ट में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा यह मुकाबला?

यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 1.30 बजे शुरू होगा और मैच का टॉस 1 बजे होगा।

कैसे देखें मैच का टीवी प्रसारण?

भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विश्व कप के मुकाबलों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। यह मैच आप स्टार स्पोर्ट्स पर अलग-अलग भाषाओं में देख सकते हैं। 

कहां देख पाएंगे मैच की Live Streaming?

वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं। साथ ही अन्य अपडेट्स के लिए https://www.indiatv.in/sports के साथ भी जुड़े रह सकते हैं।

दोनों टीमों के स्क्वाड :

स्कॉटलैंड: रिची बेरिंग्टन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, जॉश डेवी, क्रिस ग्रीव्स, हमजा ताहिर, माइकल जोंस, माइकल लीस्क, कैलम मैक्लाओड, ब्रैंडन मैक्कलन, जॉर्ज मंसी, साफ्यान शरीफ, क्रिस सोल, क्रेग वॉलेस, मार्क वॉट और ब्रैड व्हील।

जिम्बाब्वे: क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुंबा, सीन विलियम्स।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement