Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर ने ठोका बड़ा दावा, कहा बुमराह की जगह इस गेंदबाज को करो Playing 11 में शामिल

T20 World Cup 2022: सचिन तेंदुलकर ने ठोका बड़ा दावा, कहा बुमराह की जगह इस गेंदबाज को करो Playing 11 में शामिल

T20 World Cup 2022: भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप से इंजरी की वजह से पहले ही बाहर हो गए थे।

Edited By: Rishikesh Singh
Published : Oct 17, 2022 21:18 IST, Updated : Oct 17, 2022 21:22 IST
Jaspreet Bumrah and Sachin Tendulkar
Image Source : GETTY IMAGES Jaspreet Bumrah and Sachin Tendulkar

Highlights

  • टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को होगा भारत का पहला मैच
  • सोमवार को वॉर्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया
  • भारत ने 6 रन से जीता वॉर्मअप मैच

T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया जा रहा है। विश्व कप सुपर 12 के मुकाबले 22 अक्टूबर से खेले जाएंगे। भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच खेला। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह की जगह खेले रहे मोहम्मद शमी ने इस मुकाबले में अंतिम ओवर में 3 विकेट लिए। शमी को लेकर सचिन तेंदुलकर ने अपनी राय राखी है।  

क्या बोले सचिन तेंदुलकर 

सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टी20 विश्वकप में भारत के लिए बड़ा झटका है लेकिन मोहम्मद शमी अपनी गति और कौशल से उनकी कमी को दूर कर सकते हैं। बुमराह इंजरी की वजह से विश्व कप नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह शमी को टीम में शामिल किया गया है जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में पिछले विश्व कप के बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।

तेंदुलकर ने पीटीआई से विशेष इंटरव्यू में कहा कि,‘‘ बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए। एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके। शमी इसे साबित कर चुका है और वह एक बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं।’’ सचिन तेंदुलकर बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह से काफी प्रभावित है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। 

अर्शदीप से भी प्रभावित हुए मास्टर ब्लास्टर 

तेंदुलकर ने अर्शदीप को लेकर कहा कि,‘‘ अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह संतुलित गेंदबाज नजर आ रहे हैं। मैंने उनमें जो कुछ भी देखा वह मुझे प्रतिबद्ध खिलाड़ी लगे क्योंकि जब आप किसी खिलाड़ी पर गौर करते हैं तो उसकी मानसिकता देखते हैं।’’ सचिन ने कहा कि किसी खास रणनीति के लिए प्रतिबद्ध होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उसे तैयार करना। तेंदुलकर ने कहा कि, ‘‘मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहते हैं और यह इस प्रारूप में बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं। इसलिए यदि आपकी कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करो।’’ 

भारत को अपने मैच मेलबर्न, सिडनी, एडिलेड और पर्थ में खेलने हैं जहां की सीमा रेखा काफी बड़ी है। तेंदुलकर का मानना है प्लेइंग XI में स्पिनरों का चयन करते समय मैदान का आकार ध्यान में रखना चाहिए। उन्होंने कहा,‘‘ आप अधिकतर उस दिशा में खेलते हैं जहां गेंद टर्न हो रही हो कुछ बल्लेबाज होते हैं जो टर्न के विपरीत लगातार हिट करते हैं। आमतौर पर कप्तान सीमा रेखा की दूरी को देखकर फैसला करते हैं कि किस तरह का स्पिनर प्लेइंग XI में रखना है। आप स्पिनर का चयन करते समय हवा की दिशा का ध्यान भी रखते हैं।’’ 

भारत को विश्व कप में अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस हाईवोल्टेज मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पाकिस्तान ने पिछले टी20 विश्व कप में भारत को हराया था। भारतीय टीम विश्व कप में होने वाले मैच में पाकिस्तान को हराकर पिछले हार का बदला लेना चाहेगी।

(Inputs By PTI)  

यह भी पढ़े:

T20 World Cup: हाईवोल्टेज मैच से पहले गावस्कर ने दिया बाबर को गुरुमंत्र, टीम इंडिया के लिए हो ना जाए मुश्किल

T20 World Cup 2022: उलटफेर और रोमांच से भरे रहे मुकाबले, जानें कैसा रहा विश्व कप का दूसरा दिन

Suryakumar Yadav: 'मारने का मन नहीं कर रहा', कहते ही अगले गेंद पर आउट हुए सूर्यकुमार, देखें वायरल VIDEO

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement