Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा के इस बयान से ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी, खत्म हुआ दिनेश कार्तिक पर डिबेट!

T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा के इस बयान से ऋषभ पंत के लिए बजी खतरे की घंटी, खत्म हुआ दिनेश कार्तिक पर डिबेट!

T20 World Cup 2022: टीम इंडिया विश्व कप से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिर 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अभियान शुरू करेगी।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: September 26, 2022 14:07 IST
T20 World Cup 2022 में 20 दिन शेष- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV T20 World Cup 2022 में 20 दिन शेष

Highlights

  • दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत में से किसे मिलेगा मौका, यह सबसे बड़ा डिबेट?
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगा भारत
  • टी20 वर्ल्ड कप 2022 में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा पहला मुकाबला

T20 World Cup 2022: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 से पहले टीम इंडिया के सबसे बड़े डिबेट पर एक तरह से विराम लगा दिया है। भारतीय कप्तान ने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को बल्लेबाजी का अधिक समय देना चाहते हैं। ऐसे में कप्तान का यह बयान बेंच पर बैठे एक और युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए खतरा हो सकता है। दरअसल पिछले कुछ समय से भारत के लिए प्लेइंग 11 में कार्तिक और ऋषभ पंत में से एक को चुनने का डिबेट चल रहा है। 

कार्तिक को ज्यादा समय देना चाहते हैं कप्तान

एशिया कप में पंत को कार्तिक से ज्यादा बार चुना गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मैचों में कार्तिक को उतारा गया। ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज में हराने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘मैं इन दोनों खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मौके देना चाहता हूं। एशिया कप में दोनों के सारे मैच खेलने की पूरी संभावना थी। लेकिन मुझे लगता है कि दिनेश को अधिक समय देने की जरूरत है। उसे इस सीरीज में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। शायद तीन गेंद बस और यह काफी नहीं है।’’ 

आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न हुई सीरीज में कुल सात गेंद खेली हैं जबकि पंत ने एक मैच खेला लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। इससे पहले एशिया कप में भी एक मैच में कार्तिक को बस एक या दो गेंद ही खेलने को मिली थीं। रोहित ने कहा,‘‘पंत को भी समय की जरूरत है लेकिन इस सीरीज में बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता बनाए रखना जरूरी था।’’ अब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी जो विश्व कप से पहले टीम का आखिरी इम्तिहान होगा। 

पंत या कार्तिक किसे मिलेगा मौका?

इसे लेकर रोहित ने कहा कि कार्तिक और पंत को अंतिम एकादश में साथ में शामिल करना हालात पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं पता कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्या होगा। हमें उनकी गेंदबाजी पर गौर करना होगा। हम बल्लेबाजी में लचीलापन रखना चाहते हैं। अगर हालात के अनुसार बाएं हाथ के बल्लेबाज को उतारना होगा तो हम वैसा करेंगे और दाहिने हाथ का बल्लेबाज चाहिए होगा तो उसे उतारेंगे। इन सभी के मैनेजमेंट को लेकर काफी सतर्क रहना होगा।’’

T20 World Cup 2022 का पूरा स्क्वॉड

Image Source : INDIA TV
T20 World Cup 2022 का पूरा स्क्वॉड

साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें:-

ICC T20 Rankings: टीम इंडिया को टी20 रैंकिंग में हुआ बड़ा फायदा, इंग्लैंड-पाकिस्तान छूटे बहुत पीछे

Surya Kumar Yadav : टीम इंडिया को मिला नया स्टार, देखिए इस साल के आंकड़े

T20 World Cup से पहले टीम इंडिया का आखिरी इम्तिहान, भारत पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम, 28 से शुरू होगी सीरीज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement