Sunday, November 24, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Rohit Sharma T20 World Cup 2022: राहुल को रक्षा कवच बनाकर बचे रहे रोहित? पावरप्ले में हिटमैन का हाल ज्यादा बुरा

Rohit Sharma T20 World Cup 2022: राहुल को रक्षा कवच बनाकर बचे रहे रोहित? पावरप्ले में हिटमैन का हाल ज्यादा बुरा

Rohit Sharma T20 World Cup 2022: रोहित शर्मा शुरुआती 6 ओवर्स के पावरप्ले में लगातार फेल हो रहे हैं। पिछले एक साल में उनके आंकड़े केएल राहुल से भी खराब हैं।

Written By: Ranjeet Mishra @MishraRanjeet23
Published on: November 05, 2022 21:24 IST
Rohit Sharma walking off the field- India TV Hindi
Image Source : PTI Rohit Sharma walking off the field

Rohit Sharma T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान केएल राहुल अपने खराब प्रदर्शन के लिए लगातार निशाने पर रहे। उनकी आलोचना होती रही। लगातार तीन मैच में ‘आया राम, गया राम’ का खेल खेलने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने फिफ्टी लगाई। तब जाकर फोकस शिफ्ट करने का मौका मिला। जब दूसरी ओर देखा तो राहुल से कहीं ज्यादा बुरा हाल कप्तान रोहित शर्मा का नजर आया। उनके बारे में चर्चा शायद सिर्फ इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि केएल राहुल की नाकामी हिटमैन के लिए रक्षा कवच के रूप में काम कर रहा था।

Rohit Sharma walking off the field

Image Source : AP
Rohit Sharma walking off the field

पावरप्ले में खस्ताहाल रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 12 स्टेज में चार मैच खेले हैं और इन चार पारियों में से तीन में वह पावरप्ले के अंदर आउट हुए। इसे शुरू से समझिए। पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को हुए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में हुए पहले मैच में रोहित ने पावरप्ले में 7 गेंदों में 4 रन बनाए और पवेलियन लौट गए।

नीदरलैंड्स के खिलाफ 27 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए दूसरे मैच में उन्होंने पावरप्ले में 16 गेंदों में 16 रन बनाए। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने 39 गेंदों में 53 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 30 अक्टूबर को पर्थ में हुए तीसरे मैच में पावरप्ले में उन्होंने 14 गेंदों में 15 रन बनाए और चलते बने।

बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को एडिलेड ओवल में हुए चौथे मैच में रोहित के बल्ले से 8 गेंदों में सिर्फ 2 रन निकले। एकबार फिर कप्तान ने पावरप्ले में टीम का साथ छोड़ दिया। 15 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने की चाहत रखने वाले टीम के लिए ये आंकड़े डराने वाले हैं।

Rohit Sharma batting

Image Source : AP
Rohit Sharma batting

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित का प्रदर्शन

पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा ने 30 टी20 इंटरनेशनल मैच की 30 पारियों में 27.60 के औसत से 773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और वह 3 बार खाता खोले बगैर पवेलियन लौटे हैं।

रोहित के इन आंकड़ों की तुलना विराट कोहली से कीजिए। कोहली ने अपनी पिछली 15 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 7 अर्धशतक लगाने के साथ 1 शतक भी लगा चुके हैं। यह अंतर अर्श से फर्श तक का है। कोई शक नहीं कि मुंबई के बल्लेबाज को जल्द अपनी बल्लेबाजी पर काम करके सही दिशा में आगे बढ़ना होगा।

Rohit Sharma and Virat Kohli

Image Source : AP
Rohit Sharma and Virat Kohli

रोहित-राहुल की कमजोर सलामी साझेदारी        

रोहित शर्मा और केएल राहुल पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप से अब तक 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में बतौर ओपनर्स मैदान पर उतर चुके हैं। इन दोनों ने मिलकर अब तक महज 32.86 के औसत से 493 रन बनाए जिसमें 1 शतकीय और 3 अर्धशतकीय साझेदारियां शामिल हैं। ये आंकड़े गवाह हैं कि टीम इंडिया की बल्लेबाजी की  शुरुआत में बड़ी गड़बड़ी है जिसकी भरपाई विराट कोहली की अगुवाई में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कर रहे हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement