Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट? भारतीय विकेटकीपर की इस फोटो ने बढ़ाई चिंता

T20 World Cup 2022: ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट? भारतीय विकेटकीपर की इस फोटो ने बढ़ाई चिंता

T20 World Cup 2022: भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में नहीं खेले और मैच के दौरान वह पैर में पट्टी बांधे नजर आए।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published on: October 17, 2022 15:43 IST
ऋषभ पंत पैर में पट्टी...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER ऋषभ पंत पैर में पट्टी बांधे दिखे

Highlights

  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच नहीं खेले ऋषभ पंत
  • मैच के दौरान पैर में पट्टी बांधे नजर आए भारतीय विकेटकीपर
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भारत को मिली जीत

T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया को कई झटके इंजरी के कारण लगे। जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ियों को चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर भी होना पड़ा। इसके बाद स्टैंडबाय में मौजूद दीपक चाहर भी इंजर्ड हो गए। उसी बीच सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच के दौरान ऋषभ पंत की एक फोटो ने सभी की चिंता बढ़ा दी। दरअसल मैच के दौरान एक दृश्य सामने आया कि पंत डगआउट में पैर पर पट्टी और घुटने पर आइस पैक बांधे बैठे हैं। इसके बाद हर किसी के जहन में यह डर पैदा हो गया कि, क्या पंत भी चोटिल हो गए?

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर नहीं देखा गया। दिनेश कार्तिक इस मैच में विकेट के पीछे दस्तानों में नजर आए। वहीं मैच के दौरान पंत पैर पर पट्टी और घुटने पर आइस पैक बांधे दिखे जिससे फैंस की चिंता बढ़ गई। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर काफी वायरल होने लगी और लोग इस बात की आशंका जताने लगे कि, क्या भारत को इंजरी के रूप में एक और झटका लगा है? हालांकि, अभी इस मुद्दे पर बोर्ड, किसी भी अधिकारी या कप्तान समेत किसी भी खिलाड़ी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

कार्तिक या पंत, लंबे समय से चल रहा डिबेट?

आपको बता दें कि जब से दिनेश कार्तिक की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है तब से यहीं कहा जा रहा है कि कार्तिक या पंत किसे मौका मिलेगा? ज्यादातर दोनों में से एक खिलाड़ी ही टीम में खेलता नजर आता है। एशिया कप में जहां पंत को कई मौकों पर तवज्जो मिली थी तो उसके बाद से रोहित शर्मा ने दिनेश कार्तिक को ज्यादा से ज्यादा मौके देने का बयान दिया था। यही डिबेट अब भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर भी जारी है। वार्म अप मैच में भी पंत नहीं खेले और कार्तिक ने ठीकठाक फिनिशिंग बल्लेबाजी की। ऐसे में उम्मीदें कार्तिक के ज्यादा खेलने की हैं बाकी टीम संतुलन पर निर्भर करता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड

15 सदस्यीय: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, रवि बिश्नोई।

यह भी पढ़ें:-

T20 World Cup IND vs AUS: टीम इंडिया का असली बाजीगर, हारी हुई बाजी को जीत में बदला

IND vs AUS, Practice Match: शमी ने ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में भारत 6 रनों से जीता

IND vs AUS: मोहम्मद शमी की 4 गेंदों पर लगातार चार विकेट! रोहित शर्मा के मास्टरस्ट्रोक ने पलटी हारी हुई बाजी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement