Highlights
- टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी!
- सेलेक्टर्स से चयन में हुई बड़ी गलती
- कुछ ही दिन में शुरू है वर्ल्ड कप
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप अब से कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है। इस टूर्नामेंट की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए टीम इंडिया पहले ही ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहुंच चुकी है। यहां भारतीय टीम ने सोमवार को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक प्रैक्टिस मुकाबला खेला। इस मैच को भारतीय टीम ने 13 रनों से अपने नाम किया। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन ज्यादा खास नहीं रहा और उन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का भी है।
टी20 फॉर्मेट में लगातार नाकाम हो रहे पंत
ऋषभ पंत का टी20 फॉर्मेट में फ्लॉप होना टीम के लिए एक बुरी खबर है। फिर चाहे ओपनिंग पर उन्हें ट्राई करना हो, या फिर मिडिल ऑर्डर में। ये खिलाड़ी अभी तक इस फॉर्मेट में नाकाम ही साबित हुआ है। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पंत कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे। हालांकि कहानी फिर वैसी ही रही और पंत सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। पंत के ऐसे प्रदर्शन से फिलहाल तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है कि ये खिलाड़ी वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के ऊपर बोझ बन चुका है। लगातार मौके गंवाने वाले इस खिलाड़ी की जगह प्लेइंग 11 में तो बनती कहीं से भी नजर नहीं आ रही।
पिछले 5 मैचों में ऐसा रहा है प्रदर्शन
ऋषभ पंत के लिए पिछले कुछ टी20 मुकाबले बेहद खराब रहे हैं। अगर उनके आखिरी 5 टी20 पारियों को देखा जाए तो उनका सर्वाधिक स्कोर 31 गेंदों पर 44 रन रहा है। इस पारी एक अलावा किसी भी मुकाबले में उन्होंने बड़ी पारी नहीं खेली। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्हें आखिरी टी20 मुकाबले में ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। वहां वो सिर्फ 27 रन बना पाए। पंत की आखिरी 5 टी20 इनिंग इस प्रकार रही हैं- 27, 20, 17, 14, 44। ऐसे में उनको अब वर्ल्ड कप टीम में शामिल करना टीम के लिए ही नुकसानदायक हो सकता है।
टीम में नहीं बन रही जगह
देखा जाए तो टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कहीं भी ऋषभ पंत की जगह नहीं बन रही है। अगर ओपनिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल का उतरना तय है। वहीं इसके बाद विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक का नंबर आता है। ऐसे में टीम में देखा जाए तो ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर कहीं भी पंत की जगह नहीं बन रही है।
जीता प्रैक्टिस मैच
भारत ने पहले अनाधिकारिक अभ्यास मैच में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से हरा दिया है। पर्थ के वाका ग्राउंड में खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 158 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक तीन विकेट अपने नाम किए तो वहीं भुवनेश्वर को भी दो सफलता मिली है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सूर्यकुमार यादव के 52 रन और हार्दिक पांड्या के महत्वपूर्ण पारियों की बदौलत 20 ओवर में 157 रन का स्कोर खड़ा किया था।